Bharat Express

बेंगलुरु में किसान को पहले जमकर पीटा फिर टमाटर से भरा ट्रक लेकर फरार हुए पति-पत्नी

देशभर में टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है. 200 रुपये किलो टमाटर बाजारों में बिक रहा है. टमाटर महंगा होने के बाद अब इसकी चोरी की खबरें आए दिन आ रही हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

देशभर में टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है. 200 रुपये किलो टमाटर बाजारों में बिक रहा है. टमाटर महंगा होने के बाद अब इसकी चोरी की खबरें आए दिन आ रही हैं. कभी टमाटर से भरा ट्रक लूट लिया जा रहा है तो कभी खेतों में टमाटर की रखवाली के लिए गार्ड तैनात किए जा रहे हैं. वहीं इसी तरह का एक मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने एक दंपति को टमाटर से लदी पिकअप गाड़ी को लूटने का आरोप है. इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी तक फरार चल रहे हैं.

टमाटर से लदे ट्रक को लेकर फरार हुआ दंपति

दरअसल, वेल्लोर में रहने वाले एक पति-पत्नी हाईवे पर लूटपाट करना वाले गिरोह के सदस्य हैं. इन लोगों ने बीती 8 जुलाई को चित्रदुर्ग जिले के चिक्काजाला में हिरियुर के एक किसान को रोककर उससे पहले पैसे ऐंठने की कोशिश की, लेकिन जब इसमें नाकाम हुए तो किसान के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसे ट्रक से बाहर फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए. जिसमें ढाई लाख रुपये का टमाटर लदा हुआ था. पीड़ित किसान मल्लेश का आरोप है कि दोनों ने पहले उसे ये कहते हुए हाईवे पर रोक लिया कि ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मारी है, बाद में उन्होंने मारपीट की और ट्रक लेकर चले गए.

यह भी पढ़ें- UP News: बागपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, प्रिंटर लैपटॉप व कई दस्तावेज बरामद

पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि किसान की शिकायत पर आरएमसी यार्ड पुलिस ने गिरोह का पता लगाया और शनिवार को भास्कर (28) तथा उसकी पत्नी सिंधुजा (26) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी अब भी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read