Bharat Express

Lucknow: प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पुलिस ने खंगाले 125 सीसीटीवी, शूटर्स की मिली लास्ट लोकेशन, साजिश में किसी करीबी के शामिल होने का शक

इस मामले में पुलिस की दो टीमों ने सर्विलांस की मदद से हत्यारोपितों के बारे में इनपुट जुटाए हैं. जानकारी सामने आई है कि गोली मारने वाले शूटर्स एक्सपर्ट थे और उनको रास्ते की पूरी जानकारी थी.

मृतक (फोटो सोशल मीडिया)

Lucknow: लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर अमित गौतम हत्याकांड मामले में पुलिस ने शूटर्स तक पहुंचने के लिए 125 सीसीटीवी खंगाले हैं. भागने का रूट चार्ट खंगालने के बाद पुलिस को हत्यारोपियों की लास्ट लोकेशन मोहनलागंज कस्बा की मिली है. इस मामले में पुलिस की दो टीमों ने सर्विलांस की मदद से हत्यारोपितों के बारे में इनपुट जुटाए हैं और अब पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें कि निगोहां के टिकरा गांव निवासी अमित गौतम (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को वह रात करीब 8 बजे अपना कार्यालय बंद कर साथी अतुल कुमार के साथ घर को जा रहे थे. उनका ऑफिस पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर-19 में, होम सिटी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है. घर जाते वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने अमित के सिर में सटाकर गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में साथी अतुल भी घायल हो गए थे. इस मामले में घरवालों का कहना था कि प्रॉपर्टी के काम से पहले अमित टेम्पो चलाता था. बाद में सटरिंग का काम भी करने लगा था.

वर्ष 2015 से उसने मकान बनाने का ठेका भी लिया था और प्रॉपर्टी डीलरों के संपर्क में आ गया था. उसकी तरक्की देखकर लोग उससे जलने लगे थे. अमित ने हाल ही में खुद की प्लॉटिंग साइड भी डाल ली थी और लाखों-करोड़ों में खेलने लगा था. उसकी जल्दी-जल्दी हो रही उन्नति से लोग जलने लगे थे.

ये भी पढ़ें- Uttrakhand: पुरोला में होने वाली महापंचायत स्थगित, 15 जून को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

पुलिस ने की 20 लोगों से पूछताछ

पूरे मामले में एडीसीपी ईस्ट सै. अली अब्बास ने मीडिया को जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी टीमें जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि शक के दायरे में जो भी करीबी आ रहे हैं, पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है. इसी के साथ प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद पर भी नजर रखी जा रही है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि बुधवार को घायल अतुल से भी घटना के वक्त के बारे में पूछताछ की गई है, क्योंकि घटना के वक्त वह अमित के साथ मौजूद था.

टोल प्लाजा के भी खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज

वहीं पुलिस की ओर से जानकारी प्राप्त हुई है कि सामने आए सीसीटीवी फुटेज से बदमाश एक्सपर्ट लग रहे हैं. शुरुआती छानबीन में माना जा रहा है कि हत्या की साजिश किसी करीबी ने रची है. पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि भाड़े के शूटरों को हायर कर, रेकी कराने के बाद अमित की हत्या की गई है. बदमाशों के रायबरेली या गोसाईंगंज होते हुए फैजाबाद भागने की आशंका पर पुलिस की टीमें टोल प्लाजा पर भी कैमरे खंगाल रही हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read