Bharat Express

पीएम मोदी ने किया भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन, बोले- दोनों देशों के बीच बढ़ती कनेक्टिविटी का यह बेहतरीन उदाहरण

India-Bangladesh Friendship: पीएम मोदी ने इस बात पर विश्वास जताया है कि यह पाइपलाइन बांग्लादेश के विकास को और गति देगी.

PM Modi And Bangladesh,s PM Shekh hasina

प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना

India-Bangladesh Friendship: आज के दिन भारत-बांग्लादेश के बीच एक अहम परियोजना की शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच फ्रेंडशिप पाइपलाइन का आज 18 मार्च को उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया था. इस मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहीं.

दोनों देशों के बीच नए अध्याय की शुरुआत

पीएम मोदी ने उद्धाटन के दौरान कहा कि दोनों देशों के रिश्ते को लेकर नए अध्याय की शुरुआत हुई है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि सितंबर 2018 में इसकी नींव हमने रखी थी. मुझे खुशी है कि आज बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ इसका उद्घाटन करने का अवसर आ गया. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मुझे याद है कि कई वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जी ने 1965 से पहले की रेल कनेक्टिविटी को बहाल करने के अपने विज़न के बारे में चर्चा की थी. उसी समय से दोनों देशों ने मिलकर इस पर बहुत प्रगति की है.

बांग्लादेश के विकास को मिलेगी गति

पीएम मोदी ने इस बात पर विश्वास जताया है कि यह पाइपलाइन बांग्लादेश के विकास को और गति देगी. उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच बढ़ती कनेक्टिविटी का एक बेहतरीन उदाहरण बताया. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी के दौरान इसी कनेक्टिविटी की वजह से रेल नेटवर्क के जरिए बांग्लादेश को ऑक्सीजन और अन्य जरूरी सामान भेजने में आसानी रही. पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का आभार जताते हुए कहा कि मैं उनके दूरगामी नजरिए को लेकर ह्रदय से उनका अभिनंदन करता हूं.

इसे भी पढ़ें: Ayodhya: रामनवमी पर पूरे नौ दिन मनाया जाएगा श्रीराम जन्म महोत्सव, घर-घर बजेगी ढोलक, गाए जाएंगे बधाई गीत, “रन फॉर राम” का होगा आयोजन

भारत कर रहा बांग्लादेश को 1100 मेगावाट से अधिक बिजली की आपूर्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था कि आज भारत बांग्लादेश को 1100 मेगावाट से अधिक बिजली की आपूर्ति कर रहा है. मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली इकाई शुरू हो गई है. इसका उद्घाटन पिछले साल PM शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान किया गया था. अब हम दूसरी यूनिट को भी जल्दी शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं.

Also Read