Bharat Express

भारत और मॉरीशस के बीच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर, द्विपक्षीय संबंध होंगे और मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने मुद्रा विनिमय, जल प्रबंधन और समुद्री सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

India Mauritius MoU
Prashant Rai Edited by Prashant Rai

मॉरीशस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत और मॉरीशस के बीच कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए. ये समझौते मुद्रा विनिमय, जल प्रबंधन और समुद्री सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं.

स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली पर सहमति

मॉरीशस के केंद्रीय बैंक और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने लोकल करेंसी सेटलमेंट सिस्टम को लागू करने के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस व्यवस्था से दोनों देशों के बीच व्यापार में आसानी होगी और विदेशी मुद्रा पर निर्भरता कम होगी.

जल परियोजनाओं के लिए ऋण सुविधा समझौता

मॉरीशस सरकार और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच पाइप रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत जल बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक क्रेडिट फैसिलिटी एग्रीमेंट भी किया गया. इससे मॉरीशस में जल आपूर्ति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

राजनयिक प्रशिक्षण और समुद्री सुरक्षा सहयोग

  • भारतीय विदेश सेवा संस्थान और मॉरीशस के विदेश मंत्रालय के बीच राजनयिक प्रशिक्षण से जुड़ा समझौता हुआ.
  • भारतीय नौसेना और मॉरीशस पुलिस बल के बीच एक तकनीकी समझौता किया गया, जिससे व्हाइट शिपिंग सूचना साझा करने में सहयोग मिलेगा.

आर्थिक अपराध और छोटे उद्योगों को बढ़ावा

  • भारत के प्रवर्तन निदेशालय (ED) और मॉरीशस के फाइनेंशियल क्राइम्स कमीशन के बीच आर्थिक अपराधों से निपटने के लिए एक समझौता हुआ.
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के मंत्रालयों के बीच साझेदारी तय की गई.

प्रशासनिक प्रशिक्षण और समुद्री प्रबंधन में सहयोग

  • मॉरीशस के लोक सेवा मंत्रालय और भारत के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG) ने प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण और सुशासन को मजबूत करने के लिए समझौता किया.
    भारतीय राष्ट्रीय समुद्री सूचना सेवा केंद्र और मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच समुद्री प्रशासन से जुड़े सहयोग को लेकर समझौता हुआ.

मॉरीशस में दो नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत की सहायता से बने सिविल सर्विस कॉलेज और एरिया हेल्थ सेंटर का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे. ये दोनों परियोजनाएं भारत के अनुदान से बनाई गई हैं और मॉरीशस में क्षमता निर्माण और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने में मदद करेंगी.

भारत न केवल मॉरीशस बल्कि दुनिया के कई देशों में अवसंरचना और सामाजिक विकास परियोजनाओं में अहम योगदान दे रहा है.

कुछ प्रमुख वैश्विक परियोजनाएं:

  • भूटान (2019, 2024): भारत ने मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का निर्माण कराया.
  • बांग्लादेश (2023): अखौरा-अगरतला रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन और मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट में सहयोग.
  • नेपाल (2022): जय नगर-कुर्था रेलवे लाइन का उद्घाटन.
  • सेशेल्स (2021): विक्टोरिया में मजिस्ट्रेट कोर्ट बिल्डिंग का निर्माण.
  • मॉरीशस (2019, 2020): सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग, मेट्रो एक्सप्रेस प्रोजेक्ट और ENT हॉस्पिटल का निर्माण.
  • अफगानिस्तान (2015, 2016): अफगान संसद भवन और अफगान-भारत मैत्री बांध (सलमा डैम) का निर्माण.
  • श्रीलंका (2015, 2022): जाफना सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना.

ये भी पढ़ें- मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस परेड में शामिल हुई भारतीय नौसेना, पीएम मोदी ने किया सलाम


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read