Bharat Express DD Free Dish

‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते’, CDS जनरल अनिल चौहान ने PAK को धिक्कारा; कहा – अब आतंक ही युद्ध है

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान और जनरल असीम मुनीर को आतंकवाद फैलाने के लिए कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अब भारत हर आतंकी हमले को युद्ध मानकर उसी तीव्रता से जवाब देगा.

CDS General Anil Chauhaan

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को पाकिस्तान और उसके आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर पर तीखा हमला बोला. जनरल चौहान ने कहा कि “पहलगाम आतंकी हमले से कुछ सप्ताह पहले ही जनरल असीम मुनीर ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ ज़हर उगला था. जब ऐसा जहर फैलाया जाता है, तो उसका असर ज़मीन पर दिखाई देता है.” उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद को सिर्फ आतंकी कार्रवाई नहीं, बल्कि सीधे तौर पर युद्ध मानता है.

जनरल चौहान ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 48 घंटे की त्वरित आतंकी कार्रवाई की योजना बनाई थी, जिसे ‘ऑपरेशन सिंधूर’ कहा गया. लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने इस साजिश को महज़ 8 घंटे में ही नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान को उसका संदेश उसी की भाषा में दे दिया है. अब आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.”

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है. अब जब CDS जनरल ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान और उसके आर्मी चीफ को निशाना बनाया है, तो यह संकेत है कि भारत अब हर आतंकी हरकत को एक युद्ध के रूप में लेगा.

‘परमाणु ब्लैकमेलिंग’ का युग अब खत्म

जनरल चौहान ने यह भी कहा कि भारत अब “परमाणु ब्लैकमेलिंग” या “डर की राजनीति” से नहीं चलेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां अब पहले से कहीं ज़्यादा आक्रामक नीति अपना चुकी हैं और हर आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की दिशा में बढ़ रही हैं.

पृष्ठभूमि: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में अपने संबोधन में कहा था, “आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते.” उनका यह बयान पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश था कि भारत अब शांति की बात तभी करेगा, जब सीमा पार से आतंक पूरी तरह बंद होगा.

CDS जनरल अनिल चौहान का यह बयान भारत की नई आतंकवाद नीति का संकेत है – जहां अब हर आतंकी हमला युद्ध के समकक्ष माना जाएगा और उसका जवाब भी वैसा ही दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: J&K News: आतंकी संबंधों के चलते उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 3 सरकारी कर्मचारियों को किया बर्खास्त

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read