Bharat Express

J-K: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

Jammu And Kashmir: शुरु में सेना की गाड़ी में आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई थी. हालांकि, बाद में सेना ने इसे आतंकी हमला बताया है.

jammu and kashmir

पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी भीषण आग

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ी आतंकी वारदात सामने आई है जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में आग लग गई थी. इसके पहले ऐसा माना रहा था कि वाहन में आग किसी अन्य कारण से लगी थी. जबकि सेना ने इसे आतंकी हमला बताया है. सेना की तरफ से बताया गया है कि आज लगभग दोपहर तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना की गाड़ी में अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी.

ग्रेनेड से सेना के वाहन को बनाया निशाना

सेना द्वारा दिए बयान में कहा गया, “आतंकवादियों ने शायद ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से सेना के वाहन में आग लग गई. इस हमले में इस क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात राष्ट्रीय रायफल्स के पांच जवान शहीद हो गए. जबकि एक घायल जवान को तुरंत आर्मी अस्पताल ले जाया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सेना के उच्च अधिकारी मौके पर रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि भाटा धूरिया क्षेत्र में एक राजमार्ग पर आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया.

 

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की पत्नी को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका, लंदन जाने की फिराक में थी किरणदीप

इसके पहले, पीआरओ डिफेंस, जम्मू की तरफ से बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज सेना के एक ट्रक में आग लगने से भारतीय सेना के पांच जवानों की जान चली गई. शुरु में सेना की गाड़ी में आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई थी. हालांकि, बाद में सेना ने इसे आतंकी हमला बताया है. वहीं सेना के वाहन में आग लगने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest