Bharat Express

भारतीय नौसेना की INSShardul और P8I एयरक्राफ्ट इंडोनेशिया के बाली में, इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2025 में लेंगी हिस्सा

भारतीय नौसेना का युद्धपोत INS Shardul और P8I एयरक्राफ्ट 15 से 22 फरवरी 2025 तक इंडोनेशिया के बाली में आयोजित इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2025 में हिस्सा लेंगे. इस दौरान भारतीय नौसेना समुद्री सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगी.

INSShardul

भारतीय नौसेना का युद्धपोत INSShardul और लॉन्ग रेंज मैरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट P8I इंडोनेशिया के बाली में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2025 में भाग ले रहे हैं. यह प्रतिष्ठित बहुपक्षीय नौसैनिक आयोजन 15 से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की समीक्षा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति करेंगे, जिसमें विभिन्न देशों की नौसेनाओं की भागीदारी होगी.

भारतीय नौसेना इस दौरान कई उच्च-स्तरीय बैठकों और गतिविधियों में भाग लेगी, जिनमें इंटरनेशनल मैरीटाइम सिक्योरिटी संगोष्ठी और टैक्टिकल फ्लोर गेम्स शामिल हैं. इसके अलावा, भारतीय नौसेना के जवान सिटी परेड, बेबी टर्टल रिलीज, कोरल और मैंग्रोव प्लांटेशन और बीच क्लीनिंग जैसी बहुराष्ट्रीय गतिविधियों में भी भाग लेंगे.

इन पहलों के माध्यम से भारतीय नौसेना समुद्री सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक समुद्री सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read