Bharat Express

Indore Crime News: भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न कैसे बन गया मातम, किसने किया महेश का मर्डर?

Indore Crime News: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का खिताब जीत लिया. इस मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ था, लेकिन इसी बीच एक युवक को जीत के जश्न की कीमत मौत से चुकानी पड़ी. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Crime News

Indore Crime News: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का खिताब जीत लिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा हुआ था, लेकिन इसी बीच एक युवक को जीत के जश्न की कीमत मौत से चुकानी पड़ी. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

दरअसल, इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उसे उस समय निशाना बनाया जब वह भारतीय क्रिकेट टीम के जीत का जश्न मना रहा था.
घटना में बीच-बचाव करने आई युवक की मां भी घायल हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना का विवरण

यह वारदात इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र के नया बसेरा इलाके की है. महेश बामनिया, जो कैटरिंग का काम करता था, भारतीय टीम की जीत के बाद आतिशबाजी कर रहा था. इसी दौरान उसका सूरज, आशू उर्फ आशुतोष और राम नामक युवकों से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने महेश पर चाकू से हमला कर दिया.

गंभीर रूप से घायल महेश को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बीच-बचाव करने आई महेश की मां भी इस हमले में घायल हो गईं. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू यादव को ‘कैदी रत्न’ दिलाने के लिए तेजस्वी देंगे धरना! जानिए किसने दी सलाह?

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read