
लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले अटकलों का बाजार गर्म है. इससे साथ ही बिहार में पुरस्कार पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. भाजपा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया है. इसके बाद जदयू ने अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को एक खास पुरस्कार देने की मांग उठाई है. जेडीयू नेता ने लालू प्रसाद यादव को ‘कैदी रत्न’ दिलाने के तेजस्वी यादव को धरना देने की सलाह दी है. आइए बताते हैं पूरा मामला.
लालू यादव को ‘कैदी रत्न’ दिलाने के लिए तेजस्वी देंगे धरना?
JDU प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरक्षण के मुद्दे पर धरने को नौटंकी करार दिया और कहा कि पटना में धरना देने की बजाय उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सामने धरना देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल पूछे. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पूछा कि सीबीआई, ईडी जैसे संस्थाओं के सामने भ्रष्टाचार के मामले में पेश होने में लज्जा महसूस नहीं होती है? आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में खुद अथवा वकीलों के माध्यम से पेश होने में शर्म क्यों आती है ?
लालू यादव क्यों नहीं दिला पाए भारत रत्न ?
जेडीयू प्रवक्ता ने अगला सवाल पूछा, लालू प्रसाद यादव जननायक कर्पूरी ठाकुर को जीप के लायक नहीं समझते थे आज उनके नाम की माला क्यों जप रहे हैं? संयुक्त मोर्चा सरकार में लालू प्रसाद यादव केंद्र में किंगमेकर की भूमिका थे तो जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं दिला पाए ?तेजस्वी यादव को ये सलाह है कि लालू प्रसाद यादव को कैदी रत्न दिलाने के लिए धरना दें और बिहार विधान मंडल के चलते सत्र में सदन में प्रस्ताव रखें. ईडब्ल्यूएस को जब 10 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव लाया जा रहा था तो राजद उसकी मुखर विरोधी थी या नहीं ?
BJP ने लालू यादव के शपथ ग्रहण के दिन को बताया काला दिन
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने लालू यादव के शपथ ग्रहण वाले दिन को बिहार के लिए काला दिन बताया है. दरअसल, राजधानी पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला गया है. इसी पोस्टर वॉर पर भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कुछ कहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.