Bharat Express

‘3 नए रेल काॅरिडोर…आशा महिलाओं को आयुष्मान कार्ड…’ पढ़ें अंतरिम बजट के बड़े ऐलान

Interim Budget 2024 Big Announcement: वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण के अंतरिम बजट की उम्मीदों पर परंपराओं का बोझ भारी पड़ गया. हालांकि उन्होंने सभी वर्गों को थोड़ी-थोड़ी सौगातें दी हैं.

Interim Budget 2024 Nirmala Sitharaman Big Announcement

वित्त मंत्री ने आज अंतरिम बजट पेश किया.

Interim Budget 2024 Nirmala Sitharaman Big Announcement: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस दौरान टैक्स पेयर्स को कोई राहत नहीं मिली. यानी टैक्स स्लेब को यथावत रखा गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि विदेश निवेश में भारत को बड़ी सफलता मिली है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि एफडीआई यानी फस्र्ट डेवलप इंडिया. उन्होंने बताया कि 2014-2023 के दौरान अब तक 596 अरब डाॅलर का फाॅरेन इंवेस्टमेंट भारत में आया. उन्होंने बताया कि यह पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार की तुलना में दोगुना है.

यह भी पढ़ेंः 40 हजार कोच वंदे भारत की तरह होंगे विकसित, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, पढ़ें बजट भाषण की बड़ी बातें

निर्मला सीतारमण ने कहा कि अटल जी ने नारा दिया था जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान. अब मोदी जी ने इसमें जय अनुसंधान जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में विकास के लिए 11.1 प्रतिशत से ज्यादा खर्च का प्रावधान किया गया है. वहीं स्टार्टअप में टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ा दी गई है. राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज योजना जारी रहेगी. 3 नए रेल काॅरिडोर विकसित किए जाएंगे. आशा कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा स्किल इंडिया में 1.47 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि माल-भाड़ा परियोजना को विकसित किया जाएगा. नए मेडिकल काॅलेज खोलने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी. दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा. तिलहन के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न…25 करोड़ को गरीबी… जानें वित्त मंत्री के बजट भाषण की 10 बड़ी बातें

Also Read