
महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी

International Women’s Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नवसारी जिले में महिला दिवस के अवसर पर लखपति दीदियों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने उनके समाज में दिए गए योगदान को सराहा. साथ ही पांच लखपति दीदियों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया.
#WATCH | गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी में लखपति दीदियों से बातचीत की। pic.twitter.com/KqHtOEzVWP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2025
यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण महिलाओं की उन्नति के प्रति पीएम मोदी के समर्पण को दर्शाता है.
आज नारी शक्ति का उत्सव
महिला दिवस पर पीएम मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संदेश जारी किया, “हमारी सरकार हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. महिलाएं अब हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया अकाउंट की जिम्मेदारी उन महिलाओं के हाथों में दी जाएगी जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की मिसाल बन रही हैं.”
पीएम मोदी ने महिलाओं की महत्वता को उजागर करते हुए कहा कि भारत में महिलाओं ने अपनी मेहनत से न केवल परिवारों का, बल्कि समाज और राष्ट्र का भी विकास किया है. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे “भारत के सपने का हिस्सा बनें” और आत्मनिर्भर बनकर भविष्य को संवारें.
‘Meri Saheli’ ऐप का महत्व
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में महिलाओं के लिए ‘Meri Saheli ऐप’ की भी चर्चा की, जो उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाने और छोटे व्यवसायों को शुरू करने में मदद करता है. उन्होंने बताया कि इस ऐप के जरिए भारतीय महिलाएं अपने कारोबार में सफलता पा रही हैं और तकनीकी क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम
पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों को उजागर करते हुए कहा कि आज भारत की महिलाएं कृषि, स्वास्थ्य, उपभोक्ता उत्पादों और वित्तीय साक्षरता जैसे क्षेत्रों में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही हैं. उनका कहना था कि देश को और अधिक सशक्त बनाने के लिए महिलाओं का योगदान बेहद जरूरी है.
महिला एंव बाल विकास मंत्रालय के कार्यक्रम
महिला और बाल विकास मंत्रालय भी महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग देश के 9 राज्यों में 21 प्री मैरिटल काउंसलिंग सेंटर्स लॉन्च करेगा.
यह भी पढ़िए: महिला आयोग आज से खुलवाएगा ‘तेरे मेरे सपने’ प्री-मैरिटल काउंसलिंग सेंटर, युवाओं को दी जाएगी वैवाहिक जीवन से जुड़ी सलाह
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.