Bharat Express

Irfan Solanki: 31 दिनों से फरार चल रहे इरफान सोलंकी ने किया सरेंडर, जानें क्या है सपा विधायक पर आरोप

सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने 31 दिनों के बाद समर्पण कर दिया है.उनपर और उनके पड़ोस में रहने वाली महिला के बीच में प्लाट को लेकर विवाद चल रहा है.

SP mla irfan solanki

सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी

Irfan Solanki: एक महीने से फरार चल रहे सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने आख़िरकार कोर्ट में समर्पण कर दिया है. इरफ़ान के पुलिस कमिश्नर के सामने समर्पण करते वक़्त उनके भाई रिजवान भी थे. बता दें कि दोनों भाइयों पर उनके पड़ोस की  एक महिला के घर को फूंकने का आरोप है .विधायक और महिला के बीच सालों से प्‍लॉट का विवाद चल रहा है. पुलिस का कहना है कि चार बार के विधायक रहे इरफ़ान सोलंकि आर उनके भाई इस  मामले में फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ़्तारी के लिए चार राज्यों में पुलिस की टीम छानबीन कर रही थी. पुलिस ने कहा कि कोर्ट से उनके घर की कुर्की के आदेश भी मिल चुके थे लेकिन समर्पण करने के बाद अब ये कार्यवाई बदल जाएगी.

कौन कौन से मामले हैं फरार विधायक पर 

डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ की नजीर फातिमा ने  8 नवम्बर को विधायक और उनके भाई पर लगभग 200 गज जमीन हड़प लेने का आरोप लगाया था. फातिमा ने  कहा कि उसके पास पॉश डिफेंस कॉलोनी में 535 वर्ग गज का एक प्लॉट है, जहां वह 1986 से रह रही थी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस की एक टीम छापेमारी करने के लिए विधायक और उनके भाई के घर छापेमारी की लेकिन तबतक वो फरार हो गए थे.

पुलिस ने इरफ़ान पर फर्जी आधार कार्ड इस्तमाल करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी विधायक ने फर्जी आधार कार्ड का इस्तमाल करके दिल्ली और मुंबई की हवाई यात्रा की है. पुलिस ने आगे कहा कि इनके द्वारा उपलब्ध कराया गया आधार कार्ड में तस्वीर तो इनकी ही थी लेकिन उसमे नाम अशरफ अली लिखा हुआ था.

यह भी पढ़ेंAzam Khan: ‘…तो अजन्मे बच्चे मां से पूछते बाहर आना है या नहीं’ आजम खान के बयान पर भड़कीं महिलाएं, केस दर्ज

युक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि विधायक की मदद करने के लिए सपा नेत्री नूरी शौकत, अख्तर मंसूरी, अनवर मंसूरी और अली को गिरफ्तार किया गया है. इशरत अली और अम्मार इलाही की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.

क्या कहा भाजपा विधायक ने 

कानपुर के सांसद ने कहा है कि, सीसामऊ के सपा विधायक के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच  तथ्यों के आधार पर की जानी चाहिए. हर व्यक्ति को यह अधिकार है कि वह अधिकारियों के संज्ञान में मामले लाकर उनसे मदद की उम्मीद रखे.

 

भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read