Bharat Express

Israel Embessy Blast Case: क्या इजरायली दूतावास के बाहर हुआ था केमिकल ब्लास्ट? मौके से नहीं मिले विस्फोट के अवशेष

Israel Embessy Blast Case: दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस के अलावा NIA और एनएसजी की टीमें जांच में जुटी हुई हैं.

Israel Embessey

इजरायली दूतावास के पास हुआ था धमाका

Israel Embessy Blast Case: दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस के अलावा NIA और एनएसजी की टीमें जांच में जुटी हुई हैं. जांच कर रही इन टीमों को घटनास्थल से अभी तक विस्फोट से जुड़ी कोई भी सामग्री नहीं मिली है. ऐसे में अब जांच एजेंसियां केमिकल ब्लास्ट की की थ्योरी पर भी जांच कर रही हैं और रासायनिक सबूत तलाशने में जुटी हुई हैं. वहीं इजरायली दूतावास के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो संदिग्धों को देखा गया है.

केमिकल विस्फोट की आशंका

दिल्ली पुलिस इन संदिग्धों की तलाश भी कर रही है. माना जा रहा है कि दूतावास के पास हुए विस्फोट में इन्हीं संदिग्धों का हाथ है. साजिश का पता लगाने के लिए एनआईए और एनएसजी की टीम ने अब्दुल कलाम रोड और पृथ्वीराज रोड से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग्स खंगाली है. मौके से कोई भी विस्फोटक सामग्री के अवशेष न मिलने पर केमिकल धमाके की आशंका जताई जा रही है. जांच टीम से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार घटनास्थल से जले हुए विस्फोटकों के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

CCTV फुटेज में दिखे दो संदिग्ध

दिल्ली पुलिस को घटनास्थल से इजरायली दूतावास के नाम दी गई धमकी भरा पत्र भी मिला था. मंगलवार की देर शाम तक पुलिस को घटना से जुड़े कोई भी सुराग नहीं मिले थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इजरायली दूतावास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं. शक है कि इन दोनों लोगों की ओर से धमकी भरा पत्र लिखा गया है. पुलिस इलाके के अन्य CCTV फुटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- Israel Embassy Blast Case: इजरायली दूतावास के CCTV फुटेज में दिखे 2 संदिग्ध, इन बिंदुओं पर जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

इन बिंदुओं पर जांच जारी

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों संदिग्ध वहां कैसे पहुंचे और उन्होंने कौन सा रास्ता अपनाया. किस तरफ से आए थे और किस तरफ गए हैं. इन सभी बिंदुओं पर जांच को तेज कर दिया गया है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read