Bharat Express

Israel Hamas War: दिल्ली में इजरायली दूतावास ने जारी किए बंधक नागरिकों के पोस्टर, कहा- हमास के कब्जे में बच्चे और बुजुर्ग

इजरायल-हमास के बीच छिड़ा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक इस युद्ध में 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा लाखों लोग बेघर हो गए हैं.

इजरायल ने जारी किया पोस्टर

इजरायल ने जारी किया पोस्टर

Israel-Palestine conflict: इजरायल-हमास के बीच छिड़ा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक इस युद्ध में 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा लाखों लोग बेघर हो गए हैं. इजरायल गाजा पट्टी पर 7 अक्टूबर के बाद से लगातार हमले कर रहा है. गाजा पट्टी में हमास के तमाम ठिकानों को IDF ने जमींदोज कर दिया है. हमास के दर्जनों लीडर मारे जा चुके हैं. इसी बीच दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हमास पर नागरिकों को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए बंधकों के पोस्टर जारी किए हैं.

2 हजार आतंकियों ने किया था हमला

इजरायली दूतावास ने कहा कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसपैठ की थी. हमास के करीब 2 हजार लड़ाके गाजा पट्टी से बॉर्डर को पार इजरायल में घुस गए थे. उन्होंने 200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. जिसमें तमाम बच्चे भी शामिल हैं. वे सब अभी भी आतंकियों के कब्जे में हैं.

यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy: आज अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी ED, एथिक्स कमेटी के सवालों से होगा महुआ का सामना, BJP ने कसा तंज

हमास ने की हैवानियत…बुजुर्गों-बच्चों को भी नहीं छोड़ा

दूतावास ने आगे कहा कि हमास ने हमले के दौरान 9 महीने से लेकर 80 साल के बुजुर्गों को भी नहीं छोड़ा. इस हमले में 3 हजार से अधिक नागरिकों की या तो उन लोगों ने हत्या की, रेप किया, पुरुषों को गोलियां मारी गईं. बच्चों को पीटा और फिर उनको किडनैपिंग कर के साथ ले गए.

इजरायली दूतावास ने जारी किए हमास के वीडियोज

इजरायली दूतावास ने हमास हमले के दौरान उसके लड़ाकों के उन वीडियोज को भी जारी किया है, जिसमें आतंकी गाजा में बैठकर अपने करीबियों से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने कितने यहूदियों को मार गिराया है. इससे आपको गर्व करना चाहिए. हमास लड़ाके वीडियो कॉल पर ये भी कह रहे हैं कि ” मां व्हाट्सएप पर देखो आपके बेटे ने कितने यहूदियों को मार दिया.”

नेतन्याहू ने की थी युद्ध की घोषणा

बता दें कि हमास ने इजरायल में घुसकर जमकर रक्तपात किया था, हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा सैकड़ों नागरिकों को बंधक बना लिया था. हमास ने इजरायल पर करीब 5 हजार रॉकेट से हमला किया था. इस हमले के बाद ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि ये युद्ध हम नहीं चाहते थे, लेकिन ये जबरन इजरायल पर थोपा गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read