Bharat Express

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में दरार आने का किया जा रहा दावा, Fact Check में सामने आई सच्चाई, पढ़ें क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर RaGa For India नाम के हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है. जिसमें लौहपुरुष पटेल की प्रतिमा में पैर पर दरारें दिखाई दे रही हैं.

Statue Of Unity

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी.

Statue Of Unity: गुजरात के नर्मदा जिले में बनी लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रतिमा में दरारें पड़नी शुरू हो गई हैं और ये कभी भी गिर सकती है.

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर RaGa For India नाम के हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है. जिसमें लौहपुरुष पटेल की प्रतिमा में पैर पर दरारें दिखाई दे रही हैं. इस पोस्ट में कई यूजर्स ने अलग-अलग कमेंट भी किए हैं.

PIB ने दावों को किया खारिज

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद भारत सरकार के Press Information Bureau (PIB) ने फैक्ट चेक के जरिए इसकी सच्चाई बताई है. पीआईबी ने इस तस्वीर को लेकर किए जा रहे दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में RSS को लेकर राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- कोई देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता

2018 की है तस्वीर

पीआईबी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की जिस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है, दरअसल वो तस्वीर 2018 में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के दौरान की है, जो 2018 की है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read