Bharat Express

Jagadguru Rambhadracharya: पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य,  कुछ दिन रुकेंगे देहरादून में, उत्तराधिकारी ने की ये अपील 

Dehradun: फोन पर हुई बातचीत में गुरुजी के उत्तराधिकारी जय ने बताया कि, गुरुजी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. उनको हल्दा सर्दी-जुकाम हुआ था.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में

Jagadguru Rambhadracharya: कल से ही तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की तबीयत बिगड़ने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कहीं ये कहा जा रहा है कि उनके सीने में संक्रमण हो गया है तो कहीं अन्य खबरें चल रही हैं तो इसी बीच गुरुजी के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास का बयान सामने आया है और उन्होंने गुरुजी को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बताते हुए कहा है कि गुरुजी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. उनको हल्का सर्दी-जुकाम हुआ था. मीडिया में जो खबरें चल रही हैं वह फर्जी हैं.

इसी के साथ ही जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी उनके पूरी तरह से स्वस्थ्य होने की जानकारी दी गई है. एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया गया है कि “हाथरस की कथा में मौसम परिवर्तन के कारण पूज्य गुरुदेव को थोड़ी खांसी और जुकाम की समस्या थीं. आगरा के एक चिकित्सालय में नियमित जाँच के लिए उन्हें लाया गया. पूज्य गुरुदेव पूर्णतः स्वस्थ हैं.”तो वहीं फोन पर हुई बातचीत में गुरुजी के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि गुरुजी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. उनको हल्दा सर्दी-जुकाम हुआ था. मीडिया में जो भी खबरें चल रही हैं वह फर्जी हैं. इसी के साथ ही जय ने ये भी कहा कि गुरु जी को नियमित जांच के लिए देहरादून के एक विशेष हॉस्पिटल में लाया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि संयोग से यहां के सभी चिकित्सक गुरुदेव जी के शिष्य हैं. इसलिए कुछ दिनों के विश्राम के लिए वह यहां पर रुकेंगे. इसी के साथ ही आचार्य रामचंद्र दास ने मीडिया से अपील की है कि अधिकृत जानकारी के बाद ही कोई सूचना प्रसारित करें.

ये भी पढ़ें- ‘PM मोदी को दैवीय शक्ति का आशीर्वाद…’ कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम के भाजपा में जानें की अटकलें

बता दें कि शुक्रवार को हाथरस में राम कथा करते समय तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. बताया जा रहा था कि उनके सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हुई और इसी के बाद उनको रात एयर एंबुलेंस से दून ले जाया गया.  प्रारंभिक जांच में उन्हें सीने में संक्रमण होने का पता चला है, जैसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, फिलहाल इन सभी खबरों का खंडन करते हुए आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि गुरु जी स्वस्थ्य हैं. हाथरस के गांव लाढ़पुर में 25 जनवरी से गुरु महाराज रामकथा कर रहे थे. तो वहीं आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि गुरु जी के आगे का कार्यक्रम जल्द ही तय किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read