सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी.
Congress Party New Campaign: कांग्रेस पार्टी जल्द ही देशव्यापी स्तर पर ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान’ शुरू करने जा रही है. यह अभियान महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और भारतीय संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके विचारों को व्यापक रूप से फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इस अभियान का समापन 26 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश के महू में एक विशाल सार्वजनिक रैली के साथ होगा. महू, जो डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली है, को इस ऐतिहासिक पहल के समापन के लिए चुना गया है.
अभियान की पृष्ठभूमि
यह अभियान मूल रूप से 27 दिसंबर 2024 से शुरू होना था, लेकिन 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. उनके सम्मान में सात दिवसीय शोक की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी ने अभियान की शुरुआत की तिथि बदल दी. 26 दिसंबर को बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में इस निर्णय पर अंतिम मुहर लगी.
अभियान के उद्देश्य
यह अभियान भारतीय संविधान की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने, सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और जाति-धर्म के विभाजन से ऊपर उठकर लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने पर केंद्रित है. कांग्रेस इस पहल के माध्यम से महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों और डॉ. अंबेडकर के समता और सामाजिक न्याय के विचारों को एकजुटता के साथ प्रस्तुत करेगी.
कार्यक्रम और स्वरूप
अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी सभी ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर गतिविधियों का आयोजन करेगी. इसमें रैलियां, सेमिनार, सार्वजनिक बैठकें और प्रेस कॉन्फ्रेंस शामिल होंगे.
मुख्य मुद्दों में सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही, यह अभियान केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए संवैधानिक मूल्यों पर जोर देगा.
महू में समापन कार्यक्रम
महू में 26 जनवरी 2025 को होने वाली समापन रैली का विशेष महत्व है. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली होने के कारण महू भारतीय समाज के समता और समानता के संघर्ष का प्रतीक है. इस रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता संविधान और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएंगे.
इस प्रकार ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान’ कांग्रेस पार्टी की एक बड़ी पहल है जो न केवल महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर के विचारों को सशक्त करती है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र और संविधान की नींव को मजबूत करने का संदेश भी देती है.
इस अभियान से पार्टी न केवल सामाजिक न्याय और समानता का संदेश फैलाएगी, बल्कि अपने राजनीतिक उद्देश्यों को भी साधने की कोशिश करेगी. महू में आयोजित होने वाला समापन कार्यक्रम इस अभियान का सबसे बड़ा आकर्षण होगा.
यह भी पढ़िए: Mamata Banerjee का बड़ा दावा, ‘घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल में घुसने में BSF कर रही मदद’
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.