Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राज्य का दौरा करने वाले हैं. वह राजौरी और पुंछ जाएंगे। बता दें कि पुंछ में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था. इसके बाद सेना प्रमुख ने भी दोनों जिलों का दौरा किया था। वहीं कम से कम एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। लगातार छठे दिन भी सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया.
गौरतलब है कि 21 दिसंबर यानी गुरुवार को सुरनकोट के सवानी इलाके में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए थे. इसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है.
यह भी पढ़ें- Mumbai: RBI, ICICI, HDFC समेत 11 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल करके मांगा वित्त मंत्री सीतारमण का इस्तीफा
वहीं तीन दिन बाद तीन ग्रामीण भी उसी जगह पर मृत पाए गए थे. ग्रामीणों का कहना था कि उन तीनों को सेना ने पूछताछ के लिए उठाया था. इसके बाद सेना के अधिकारियों पर आरोप लगे हैं. भारतीय सेना ने आंतरिक जांच का आदेश दिया है. अब पुंछ और राजौरी में बने हालात का जायजा लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. वह जवानों और अधिकारियों से बात भी करेंगे.
जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्रामीणों से भी मुलाकत करेंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री 16 कॉर्प्स कमांडर के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग करेंगे. बता दें कि सुरनकोट में हुए हमले में आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े इलाके की घेराबंदी की गई है। यह इलाका पहाड़ी और घने जंगलों वाला है। सेना खोजी कुत्तों की मदद भी ले रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.