मोहम्मद यूसुफ तारिगामी
Jammu-Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर की कुलगाम विधानसभा सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) CPI (M) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार सयार अहमद रेशी को 7,838 वोटों से हराया है. सयार को कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी द्वारा समर्थन प्राप्त था, जिसने धार्मिक आधार पर मतदाताओं को ध्रुवीकृत करने का प्रयास किया था. वहीं तारिगामी को नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन प्राप्त था, जिसने कुलगाम में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.
तारिगामी ने कुल 33,634 वोट हासिल किए, जबकि सयार अहमद रेशी ने 25,796 वोट हासिल किए. पीडीपी के उम्मीदवार मोहम्मद अमीन डार 7,561 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. कुलगाम में 18 सितंबर, 2024 को चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ था. तीन चरणों में हुए चुनावों में कुल 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2014 के 65 प्रतिशत से थोड़ा कम है.
तारिगामी इस क्षेत्र के एक प्रमुख नेता हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं, उन्होंने 1996, 2002, 2008 और 2014 में कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: महबूबा मुफ्ती की बेटी Iltija Mufti को पहले ही चुनाव में मिली हार, खानदानी सीट पर मिली शिकस्त
-भारत एक्सप्रेस