इल्तिजा मुफ्ती
Jammu-Kashmir Election Results: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) विधानसभा चुनावों में हार गई हैं. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने इस चुनाव में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है.
37 वर्षीय इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ रही थीं, जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह वीरी ने उन्हें 9770 वोटों के अंतर से हराया. बशीर वीरी को 33,299 वोट मिले, जबकि इल्तिजा को 23,529 वोट मिले.
इल्तिजा मुफ्ती ने नतीजों की घोषणा से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली थी. एक पोस्ट में उन्होंने जनता के फैसले को स्वीकारते हुए अपने पक्ष में प्रचार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया.
चुनाव परिणामों के बीच महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं. बिजबेहरा के लोगों से मिला प्यार और स्नेह हमेशा मेरे साथ रहेगा. मैं इस अभियान में कड़ी मेहनत करने वाले पीडीपी कार्यकर्ताओं की आभारी हूं.”
I accept the verdict of the people. The love & affection I received from everyone in Bijbehara will always stay with me. Gratitude to my PDP workers who worked so hard throughout this campaign 💚
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) October 8, 2024
ताजा रुझानों के अनुसार, इस बार पीडीपी को सिर्फ दो सीटें मिलने की संभावना है, जो 2014 के विधानसभा चुनाव में मिली 28 सीटों से काफी कम है. कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 26 सीटों पर आगे चल रही है. 2015 में पीडीपी ने भाजपा के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाई थी, लेकिन 2018 में महबूबा मुफ्ती के पीडीपी प्रमुख बनने के बाद भाजपा ने गठबंधन से समर्थन वापस ले लिया था.
जम्मू-कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को हुआ था. यह चुनाव जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद का पहला चुनाव था,
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.