

25 मार्च 2025 को दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है. राजस्थान के भीलवाड़ा से मधुबाला महाजन राष्ट्रपतिजी द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में धरने पर बैठेंगी. इस धरने का उद्देश्य कांग्रेस नेता सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति को कथित रूप से “पुअर लेडी” कहे जाने के विरोध में माफी की मांग करना है.
मधुबाला महाजन का कहना है कि राष्ट्रपति राष्ट्र की प्रथम नागरिक और मातृशक्ति का प्रतीक हैं. ऐसे में सोनिया गांधी द्वारा उनके लिए असभ्य और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जाना न केवल राष्ट्रपति का बल्कि संपूर्ण राष्ट्र और मातृशक्ति का अपमान है. उनका कहना है कि भारत हमेशा से “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता” की परंपरा का पालन करता आया है, जहां महिलाओं को सम्मान दिया जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मातृशक्ति का सम्मान बढ़ाया
धरने के आयोजकों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृशक्ति के सम्मान में नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं को सशक्त किया है. ऐसे में कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति का अपमान न केवल आदिवासी समुदाय बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है.
मधुबाला महाजन ने अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से सभी संगठनों, नागरिकों और राष्ट्रप्रेमियों से 25 मार्च को जन्तर-मन्तर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो लोग दिल्ली नहीं आ सकते, वे अपने-अपने शहरों में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपें.
विभिन्न संगठनों का समर्थन
इस विरोध प्रदर्शन को कई हिंदू संगठनों का समर्थन मिल रहा है, जिनमें भारत रक्षा मंच, भगवा सेना, हिंदू महासभा, विश्व हिंदू परिषद, भगत सिंह क्रांति दल, हिंदू सेना, अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद, अहिंसा विश्व भारती समेत अन्य कई संगठन शामिल हैं.
धरने के आयोजकों ने साफ किया है कि यदि सोनिया गांधी राष्ट्रपति से माफी नहीं मांगतीं, तो यह आंदोलन और तेज होगा. वे इसे राष्ट्र के स्वाभिमान से जुड़ा मुद्दा मानते हैं और इस अपमान के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को “पुअर लेडी” कहकर संबोधित किया था. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में विवाद छिड़ गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इस बयान की आलोचना की है और सोनिया गांधी से स्पष्टिकरण और माफी की मांग की है.
ये भी पढ़ें- अजित पवार के बयान पर नारायण राणे का पलटवार – क्या उन्होंने आंख दिखाने का धंधा शुरू कर दिया?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.