फोटो-सोशल मीडिया
Jaunpur BJP leader Pramod Yadav Shot Dead : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भाजपा नेता प्रमोद यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है. बीजेपी ने प्रमोद यादव को 2012 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. तब उस चुनाव में मल्हनी से सपा के उम्मीदवार पारस नाथ यादव ने चुनाव में जीत हासिल की थी, जबकि बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह दूसरे नंबर पर रही थीं.
ये भी पढ़ें-Greater Noida: गौर सिटी के 16th एवेन्यू में लगी भीषण आग के बाद मची भगदड़, फ्लैट्स में फंसे तमाम लोग
मामले को लेकर खबर सामने आ रही है कि, घटना जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ की है. यहां पर अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता प्रमोद यादव को गोली मार दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद उनको आनन-फानन में घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
बदमाशों ने मारी तीन गोलियां, बाइक छोड़ भागे
बता दें कि जिले के बोधापुर गांव निवासी भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव (55) की गोली मारकर आज सुबह ही हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद से शासन से लेकर प्रशासन तक में हड़कम्प मच गया है. वह मौजूदा समय में भाजपा संगठन के जिला महामंत्री थे. तो वहीं घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. खबर सामने आई है कि, बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं हैं और घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़ फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर बदमाशों की बाइक को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है. प्रमोद यादव भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे. इसके पहले भी वे मल्हनी से भाजपा के टिकट से ही दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. इस घटना के बाद से उनके घर पर कोहराम मचा हुआ है और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.