जयंत चौधरी (फोटो-सोशल मीडिया)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary ) अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं और लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए प्रदेश से विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच वह अमरोहा (Amroha) पहुंचे हैं. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने एनडीए से गठबंधन की घोषणा को लेकर कहा कि, “घोषणा(NDA के साथ गठबंधन की) होगी तो जानकारी मिल जाएगी.” तो दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर कहा कि, “उम्मीद है कि इसका कोई हल निकलेगा. दोनों तरफ से धैर्य की आवश्यकता है. कोई हिंसा ना हो और उनकी बात मानी जाए.”
बता दें कि शुक्रवार को अमरोहा पहुंचे जंयत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिया. बता दें कि हाल ही में जयंत चौधरी ने सपा के साथ गठबंधन को अलविदा कहा है. दरअसल वह सीट बंटवारे को लेकर खुश नहीं थे. अखिलेश ने उनको 7 सीटें दी थी जबकि वह अपनी मनपसंद 8 सीटें मांग रहे थे. इसी के बाद से वह लगातार भाजपा की तारीफ करते दिखे और अब कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. तो वहीं कांग्रेस और सपा के गठबंधन के सवाल पर बोले, “उनको मेरी शुभकामनाएं.”
उस पर मुझे कुछ नहीं कहना
तो वहीं जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर सीबीआई की छापेमारी होने के सवाल पर जयंत ने कहा, “उस पर मुझे कुछ नहीं कहना है. मुझे लगता है उन्होंने (सत्यपाल मालिक) भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, तो मैं क्या दूंगा?” तो वहीं बता दें कि पश्चिम बंगाल में संदेशखाली मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच सिख IPS अधिकारी जसप्रीत सिंह और भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिडंत के वायरल वीडियो को लेकर जयंत ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि, “मैं आईपीएस जसप्रीत सिंह का गुस्सा समझ सकता हूं.” बता दें कि वायरल वीडियो में सिख पुलिस अधिकारी ने आरोप लगया कि भाजपा वालों ने उन्हें खालिस्तानी कहा. तो दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने आईपीएस अधिकारी के इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि ये गलत आरोप हैं.
#WATCH अमरोहा, उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "घोषणा(NDA के साथ गठबंधन की) होगी तो जानकारी मिल जाएगी…"
किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि इसका कोई हल निकलेगा। दोनों तरफ से धैर्य की आवश्यकता है। कोई हिंसा ना हो और उनकी बात मानी जाए।" pic.twitter.com/FnKk9ZQgKN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.