जयंत चौधरी
Pathan Controversy: देश में पठान फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है. हिंदू और मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी संदर्भ में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा था, मोदी जी अब कपड़ों की बात करते हैं कि उस अभिनेता ने ऐसे कपड़े पहने हैं. लानत है, ये दरवाजे पर चिटकनी लगाते पता लग गया कि अकेले में कैसी तस्वीर देखते हैं? आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ये विवादित टिप्पणी यूपी में मुजफ्फरनगर की एक सभा के दौरान की है. जयंत चौधरी की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताते हुए पलटवार किया है.
जयंत पर बीजेपी का पलटवार
मुजफ्फरनगर के खतौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जयंत चौधरी की विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने जयंत चौधरी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र जयंत चौधरी के भीतर घुस गया है. जयंत चौधरी समझ जाओ, संभल जाओ, देश से माफी मांगें.
योगी आदित्यनाथ से सवाल
खतौली की सभा में जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सवाल पूछे. जयंत ने कहा कि ‘तू इधर-उधर की बात मत कर, यह बता कि काफिला क्यों लुटा. एक साल बीत गया है और बीजेपी सरकार बार-बार किसानों के मुकदमें वापस लेने की बात कर रही है. लेकिन आजतक मुकदमें वापस नहीं हुए यह उनकी नाकामी है.’
बिलावल पर जयंत ने क्या कहा?
जयंत चौधरी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीएम मोद्दी पर की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदर्शन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जगह-जगह जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं, आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, वो देश में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर उससे जवाब क्यों नहीं मांगते.
-भारत एक्सप्रेस