Bharat Express

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार को घेरने की तैयारी, जयंत चौधरी की विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी, ये है मांग

Lok Sabha Elections-2024: रालोद की ओर से चेतावनी दी गई है कि, 23 दिसंबर तक अगर उत्तर प्रदेश में गन्ने का मूल्य ₹450 प्रति क्विंटल नहीं किया गया तो 26 दिसंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

जयंत चौधरी (फोटो सोशल मीडिया)

UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ अपना-अपना दांव चलना शुरू कर दिया है. अपनी-अपनी मांगों को लेकर राजनीतिक दल यूपी सरकार के खिलाफ सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) भी किसानों के अलग-अलग मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है और मांगें पूरी न होने पर विधानसभा का घेराव करने की भी चेतावनी दी है.

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने पत्रकारों को बताया कि,23 दिसंबर तक अगर उत्तर प्रदेश में गन्ने का मूल्य ₹450 प्रति क्विंटल नहीं किया गया तो रालोद किसान पंचायत करेगी और इसके बाद 26 दिसंबर को रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह (Jayant Chaudhary) की अगुवाई में विधानसभा का घेराव किया जाएगा. अनिल दुबे ने पत्रकारों से बात करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार 23 दिसंबर तक गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बढ़ाए और अगर 23 तक ये मूल्य नहीं बढ़े तो रालोद किसान पंचायत करेगी.

उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो 26 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे और मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा अनिल दुबे ने ये भी कहा कि किसानों के साथ प्रदेश में अन्याय हो रहा है. ना ही गन्ने का रेट बढ़ा है और ना ही बकाए का भुगतान हो रहा है. अनिल दुबे ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर कहा कि, हम देश में बदलाव लाने का काम करेंगे. इंडिया गठबंधन की मजबूती पर काम किया जा रहा है. भाजपा तो बस पूंजीपतियों की हितैषी पार्टी रह गई है.

ये भी पढ़ें- Good News: गरीब बुजुर्गों को पेंशन देगी यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा

‘जनता से किए वादे भूल गई भाजपा’

रालोद प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता से किए वादों को भाजपा भूल गई है. क्योंकि अभी तक वादे पूरे नहीं किए गए हैं. अब भाजपा को बेनकाब करने का काम राष्ट्रीय लोकदल करेगी. अनिल दुबे ने बेरोगारी को लेकर कहा कि भाजपा ने युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, पर आज की क्या स्थिति है?

पार्टी विस्तार पर है फोकस

अनिल दुबे ने पार्टी को लेकर कहा कि इस वक्त पार्टी विस्तार का काम कर रही है. इस विस्तार के साथ ही अलग-अलग मुद्दे उठाकर भाजपा को घेरने की कवायद भी का जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read