पीएम मोदी को ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर अवार्ड
PM Narendra Modi Nigeria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया के दूसरे सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON Award) से पुरस्कृत किया गया है. नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने रविवार शाम पीएम मोदी को सम्मानित किया.
इसी के साथ पीएम मोदी नाइजीरिया (Nigeria) का यह सम्मान पाने वाले विश्व की दूसरी बड़ी शख्सियत बन गए हैं. इससे पहले महारानी एलिजाबेथ (Eueen Elizabeth) एकमात्र विदेशी हस्ती हैं, जिन्हें 1969 में इस पुरस्कार से नवाजा गया था.
Honoured to be conferred with the ‘Grand Commander of the Order of the Niger’ Award by Nigeria. I accept it with great humility and dedicate it to the people of India. https://t.co/AyQ6v4EotH
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON Award) पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. इससे पहले 14 नवंबर को कैरेबियाई देश डोमिनिका ने मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार- ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ देने की घोषणा की थी. कोरोना महामारी के दौरान डोमिनिका की मदद करने के लिए उन्हें सम्मान दिया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी को 21-22 नवंबर को गुयाना दौरे पर भी सम्मानित किया जाएगा.
यह अवार्ड 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित: PM
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किए जाने पर मैं आपका, Nigeria की सरकार और लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं इस सम्मान को विनम्रता और आदर भाव से स्वीकार करता हूं. मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों और भारत-नाइजीरिया की गहरी मित्रता को समर्पित करता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “भारत और नाइजीरिया के संबंध आपसी सहयोग, सद्भाव और परस्पर सम्मान पर आधारित हैं. दो जीवंत लोकतंत्र और गतिशील अर्थव्यवस्था के रूप में हम मिलकर दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं.”
Delighted to connect with the Indian diaspora in Nigeria. Grateful for the affection. https://t.co/lUnmi8vhxq
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
‘हमारा आपसी सहयोग और सुदृढ़-व्यापक होगा’
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने आपसी सहयोग को और अधिक सुदृढ़ और व्यापक बनाने पर विस्तार से चर्चा की. अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, कृषि, सुरक्षा, फिनटेक, स्मॉल एंड मीडियम स्केल एंटरप्राइज (सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम) और सांस्कृतिक क्षेत्रों में नई संभावनाओं की पहचान की है.
अफ्रीका में नाइजीरिया की बहुत बड़ी और सकारात्मक भूमिका रही है तथा अफ्रीका के साथ करीबी सहयोग भारत की उच्च प्राथमिकता रहा है. भारत और नाइजीरिया, दोनों देशों के लोगों और पूरे अफ्रीका महाद्वीप की समृद्धि के लिए मिलकर आगे बढ़ेंगे. हम करीबी समन्वय के साथ काम करते हुए, ग्लोबल साउथ के हितों और प्राथमिकताओं को महत्व देंगे.
Had a very productive discussion with President Tinubu. We talked about adding momentum to our strategic partnership. There is immense scope for ties to flourish even further in sectors like defence, energy, technology, trade, health, education and more. @officialABAT pic.twitter.com/2i4JuF9CkX
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
3 देशों की यात्रा में पहला देश है नाइजीरिया
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के निमंत्रण पर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे. राष्ट्रपति ने अबुजा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस यात्रा को भारत और नाइजीरिया के रिश्तों को मजबूत करने के लिए खास माना जा रहा है.
At the ceremonial welcome in Abuja, Nigeria. pic.twitter.com/Yi08CDCO3U
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
तीन देशों की इस यात्रा में पीएम मोदी पहले नाइजीरिया (16 से 21 नवंबर), फिर ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, और अंत में गुयाना का दौरा करेंगे.
यह भी पढ़िए: नाइजीरिया में पारंपरिक लावनी नृत्य से हुआ PM Modi का स्वागत, भेंट की गई अबुजा की चाबी
– भारत एक्सप्रेस