Bharat Express

जेवर एयरपोर्ट को मिलेगी ट्रेन कनेक्टिविटी, योगी सरकार ने रेलवे को लिखा पत्र, यूपी से हरियाणा तक रेल चलाने की मांग

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट पर अगले साल से उड़ानें शुरू की जा सकती हैं.

रेलवे से कनेक्ट होगा जेवर एयरपोर्ट !

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट पर अगले साल से उड़ानें शुरू की जा सकती हैं. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए योगी सरकार ने रेल कनेक्टिविटी को लेकर रेलवे को पत्र लिखा है. यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने पत्र में कहा है कि जेवर एयरपोर्ट को रेल से कनेक्ट करना बहुत जरूरी है. ऐसे में बुलंदशहर के चोला रेलवे स्टेशन से लेकर हरियाणा के पलवल तक रेलवे लाइन का विस्तार किया जाए. इससे जेवर आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी, वहीं नौकरियों के अवसर भी पैदा होंगे.

रोड कनेक्टिविटी पर काम शुरू

मुख्य सचिव की तरफ से लिए गए पत्र में ये भी मांग की गई है कि रेलवे को दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई लाइन को जेवर हवाई अड्डे से जोड़ा जाए. इसके लिए एक नए रेलवे स्टेशन का निर्माण भी कराया जाना जरूरी है. पत्र में रेलवे को ये भी जानकारी दी गई है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जेवर एयरपोर्ट के लिए अलग से रोड निर्माण पर काम शुरू कर दिया है. जिसमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से लगभग 30 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हो रहा है.

ये भी पढ़ें- कार एक्सीडेंट में मारा गया अंडरग्राउंड खालिस्तानी आतंकी पन्नू, अमेरिका में हुआ हादसा, SJF नाम से चला रहा था मूवमेंट

गौरतलब है कि जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. देश में इससे पहले सिर्फ केरल और तमिलनाडु में ही चार-चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे. जेवर हवाई अड्डे के निर्माण का जिम्मा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ज्यूरिख को दिया गया है. जेवर एयरपोर्ट 5 हजार 845 हेक्टेयर में बन रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read