Bharat Express

Jharkhand: रांची में कई जगह ED की रेड; मंत्री के निजी सचिव के घरेलू सहायक के घर से मिला करोड़ों रुपये का कैश, Video

ईडी ने पिछले साल फरवरी में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

ED raids in Ranchi

फोटो-सोशल मीडिया

ED Raids in Ranchi Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड जारी है. वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के घर से करोड़ों रुपये का कैश बरामद हुआ है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नोटों का पहाड़ साफ दिखाई दे रहा है. फिलहाल अभी तक 20 करोड़ से अधिक रुपये की गिनती की जा चुकी है और गिनती अभी भी जारी है.

जानें क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि ईडी ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. ये गिरफ्तारी लंबी पूछताछ के बाद की गई थी. पूछताछ के दौरान वीरेंद्र राम ने ईडी के सामने कई बड़े खुलासे करते हुए तमाम बड़े लोगों से अपने संबंधों का खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें-तीसरे चरण का मतदान कल…20 हाईप्रोफाइल सीटों पर बेटा-बहू-दामाद की प्रतिष्ठा दांव पर, इन 10 केंद्रीय मंत्रियों की भी अग्निपरीक्षा, 4 पूर्व सीएम की भी तय होगी किस्मत

मिली थी इतनी संपत्ति

सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त ईडी ने वीरेंद्र राम के पास से एक लैपटॉप और कुछ पेन ड्राइव बरामद की थी. ईडी ने पिछले साल 21 फरवरी को उनके 24 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी जो 22 फरवरी तक चली थी. इस दौरान वीरेंद्र राम के यहां 150 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली थी. साथ ही दो करोड़ के सोने के गहने भी बरामद किए गए थे. ईडी ने उनके पास से तमाम दस्तावेज भी बरामद किए थे, जिसके आधार पर वीरेंद्र राम से दो दिनों तक पूछताछ की गई थी. वीरेंद्र राम के खिलाफ सितंबर 2020 में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत दर्ज की गई थी.

ईडी ने कही थी ये बात

उस वक्त ईडी ने कोर्ट को बताया था कि वीरेंद्र राम और उनके परिवार के बैंक खातों की जांच में उनकी आय के कानूनी स्रोतों से अधिक रुपये की जानकारी सामने आई है. ये संपत्ति परिवार के आय के अनुपात में नहीं है. ईडी ने कहा था कि आरोप है कि वीरेंद्र राम ने अपने पिता, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर चल और अचल संपत्ति अर्जित की.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read