Bharat Express

Jharkhand: विधानसभा चुनाव से पहले ED की बड़ी कार्रवाई, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबियों के ठिकानों पर मारा छापा

एक सीनियर आईएएस की बहन के हरिहर रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है. ईडी ने यह एक्शन जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में लिया है.

ED

ईडी ने मारा छापा.

झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी (ED) रांची में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के ठिकानों पर ये छापेमारी कर रही है.

ED ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में मारा छापा

एक सीनियर आईएएस की बहन के हरिहर रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है. ईडी ने यह एक्शन जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में लिया है. फिलहाल छापेमारी वाली जगहों पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है. ईडी ने 5-6 दिन पहले भी झारखंड के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की थी.

यह भी पढ़ें- ‘नासिक आने से पहले ट्रेन में बड़ा धमाका होगा’, फ्लाइट के बाद अब मुंबई हावड़ा मेल में ब्लास्ट की दी गई धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ईडी ने बरामद किया था करोड़ों रुपये

ईडी ने डीटीओ के रांची और धनबाद आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान भारी मात्रा में कैश मिला था. ईडी ने ये कार्रवाई एफआईआर के आधार पर की. इससे पहले इसी साल मई के महीने में एक मंत्री के करीबी के घर से छापेमारी में 35.23 करोड़ रुपये बरामद किए थे. इससे पहले झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम कैश कांड मामले में फंसे थे. एजेंसी ने उनको गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read