Bharat Express

‘एक रोटी से पेट नहीं भरता…’ मांझी ने दिखाए तेवर, बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीति गरमाई

Bihar Politics Jitan Ram Manjhi: बिहार की एनडीए सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है. बिहार कैबिनेट में विभाग बंटवारे के बाद से जीतनराम मांझी खुश नहीं है.

Bihar Politics Jitan Ram Manjhi

जीतनराम मांझी ने बढ़ाया जेडीयू-बीजेपी पर प्रेशर.

Bihar Politics Jitan Ram Manjhi: बिहार में डेढ़ साल के बाद एक बार फिर एनडीए की सरकार सत्ता में आ चुकी है. सीएम नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी भी शपथ ले चुके हैं. सीएम नीतीश कुमार ने अपने विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. इस बीच जीतनराम मांझी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. वजह उनके बेटे संतोष सुमन को भारी भरकम विभाग नहीं मिलना है. जानकारी के अनुसार संतोष सुमन को अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है. ऐसे में जीतनराम मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि हमारा एक रोटी से पेट नहीं भरता कम से कम 2 रोटी दीजिए.

कम से कम 2 रोटी दीजिए- जीतनराम

हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि हमारा एक रोटी से पेट नहीं भरता है. कम से कम 2 रोटी तो दीजिए. गरीबों के लिए काम करना है तो हमें अच्छा विभाग चाहिए. उन्होंने कहा कि हमनें इसके लिए अपने नेता से कहा है. बता दें कि इससे पहले भी संतोष सुमन के पास एससी-एसटी कल्याण विभाग की जिम्मेदारी थी. इतना ही नहीं जीतनराम मांझी जब स्वयं मंत्री थे तब भी उनके पास यही विभाग था.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में UCC विधेयक आज विधानसभा में पेश होगा, सीएम धामी की विपक्ष से अपील- पास कराने में सहयोग करे

मांझी के बयान के बाद सियासत गरमाई

जीतनराम मांझी ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं जब मंत्री था तब भी यही विभाग मिला अब मेरे बेटे को यही विभाग मिला है. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग जैसे विभागों का काम हमें नहीं मिल सकता है क्या? जीतनराम मांझी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. हालांकि कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि जीतनराम आरजेडी से संपर्क में है हालांकि मंत्री संतोष सुमन ने इस खबरों को खारिज कर दिया.

बता दें कि 28 जनवरी को बिहार में सियासी उलटफेर हुआ था. जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन को अलविदा कहकर एनडीए में वापसी की थी. उन्होंने 28 जनवरी को 8 मंत्रियों के साथ राजभवन में शपथ ली थी.

यह भी पढ़ेंः ‘जनता आपको मां मानती हैं…’ सोनिया गांधी से मिलकर बोले रेवंत रेड्डी- तेलंगाना से लड़े अगला चुनाव

Bharat Express Live

Also Read

Latest