Bharat Express

JNU Row: फिर विवादों में जेएनयू, दीवारों पर लिखा- ‘ब्राह्मणों भारत छोड़ो’, बनिया समाज के खिलाफ भी लिखे नारे, ABVP का लेफ्ट पर आरोप

JNU Row: विश्वविद्यालय की दीवारों पर खास समुदाय के लिए आपतिजनक बातें लिखी हुई है. घटना के बाद अभी तक जेएनयू प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है

Jawahar lal university image

जवाहर लाल यूनिवर्सिटी की फोटो

JNU: जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय फिर से एक बार चर्चा में है, लेकिन गलत वजहों से. इस बार जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के सेकंड और थर्ड फ्लोर पर ब्राह्मण और बनिये के विरोध में नारे लिखे मिले हैं. इसमें ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’ और बनिया समुदाय को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी हुई है. ABVP इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए जेएनयू प्रशासन से कार्यवाई की मांग कर रहा है.

इस घटना के बाद अभी तक जेएनयू प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन ABVP द्वारा ये आरोप लेफ्ट पर लगाया गया है कि भावनाओं को भड़काने के लिए इस प्रकार के नारे दीवार पर लिख दिए गए हैं. जिन नारों को लेकर आपत्ति जताई गई है उसमे लिखा गया है, ‘ब्राह्मणों कैंपस खाली करो, यहां खून होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो’.

क्या कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने

अपने बयान में ABVP अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा है, “सांप्रदायिक गुंडों द्वारा की गई इस हरकत का हम विरोध करते हैं. वामपंथियों ने जेएनयू की दीवारों पर एक खास समुदाय के लिए गालियां लिखी हैं. हम सिर्फ इस बात में यकीन रखते हैं कि ऐसे संस्थानों का इस्तेमाल डिबेट करने के लिए होता है, समाज में जहर फैलाने के लिए नहीं” हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि किसकी तरफ से दीवारों पर ये आपत्तिजनक नारे लिखे गए. ABVP ने आरोप जरूर लेफ्ट पर लगाया है, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

2020 में भी जेएनयू में हुआ था विवाद

2020 में भी ऐसी ही एक विवादित घटना देखने को मिली थी जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी संगठन AISA के बीच मारपीट हुई थी. उसमे आरोप ये था कि ABVP छात्र बैठक कर रहे थे तभी AISA के कार्यकर्ता आए और उन्होंने बवाल मचाना शुरू कर दिया. यह घटना JNU में 5 जनवरी 2020 को हुई थी.

यह भी पढ़ें-Rampur Bypolls: अखिलेश बोले- दोनों डिप्टी सीएम बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री, फिर दिया ऑफर-100 MLA लाओ और बन जाओ CM

इसके खिलाफ टीचर्स और छात्रों ने मिलकर एक मार्च का आयोजन किया था. लेकिन वहां कुछ नकाबपोश लोग आए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.  इस घटना के बाद कुछ नकाबपोश लोगों की तस्वीरें भी सामने आई थी. जिसमे कोमल शर्मा नाम की एक लड़की की तस्वीर भी सामने आई थी और उसके बारे में कहा गया की वो एबीवीपी से जुडी हुई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read