Bharat Express DD Free Dish

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर JP Nadda LIVE : 2014 से पहले तुष्टिकरण वाली सरकार थी- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, पिछले दशक में हमने SC-ST-OBC समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है. उसी तरीके से हमने Women-Led Development को आगे बढ़ाया है.

JP Nadda

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा.

जेपी नड्डा ने कहा, पिछले दशक में हमने SC-ST-OBC समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है. उसी तरीके से हमने Women-Led Development को आगे बढ़ाया है.

महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर NDA में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर SHGs को प्रमोट करने तक… मोदी सरकार में महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा गया है.

नया वक्फ कानून। देश के हित में उस समुदाय के हित में बोल्ड डिसीजन किया गया.

– ⁠सीएए, नोटबंदी, महिला आरक्षण, बजट में सुधार
– ⁠चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं
– ⁠विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी, निर्यात, एफडीआई में वृद्धि
– ⁠टैक्स कलेक्शन 238% बढ़ा
– ⁠सारी विपरीत परिस्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ ढंग से आगे बढ़ रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read