Bharat Express

शराब नीति मामले में के कविता बन सकती हैं सरकारी गवाह! जानें ऐसे बढ़ेगी केजरीवाल की मुश्किलें

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार हुए सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ सकती है. जानकारी के अनुसार के कविता समेत आप के 15 नेता इस मामले में सरकारी गवाह बन सकते हैं.

Delhi Liquor Policy Case K. Kavita And Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल और के. कविता.

Delhi Liquor Policy Case: ईडी ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात को अरेस्ट कर लिया. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार बीआरएस एमएलसी के. कविता सरकारी गवाह बन सकती है. अगर ऐसा होता है केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आप पार्टी के 15 लोग इस मामले में गवाह के रूप में गवाही दे सकते हैं.

बता दें कि ईडी ने आबकारी नीति मामले में 15 मार्च को तेलंगाना की एमएलसी के कविता को अरेस्ट कर लिया था. के. कविता तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी हैं. ईडी के अनुसार जांच में सामने आया कि कविता ने बाकी लोगों के साथ मिलकर दिल्ली में नई शराब नीति बनाने और इसे लागू कर फायदा हासिल करने के लिए केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आप के टाॅप लीडरशिप के साथ मिलकर साजिश रची. ईडी के दावे के अनुसार साउथ ग्रुप ने के कविता के जरिए ही दिल्ली के शराब कारोबार में प्रवेश किया था.

हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

गौरतलब है कि केजरीवाल को ईडी की टीम ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी 9 समन जारी कर चुकी थी. 9 समन जारी करने के बाद भी जब केजरीवाल पेश नहीं हुए तो ईडी की एक टीम 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची उन्होंने घर की तलाशी ली और 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन्हें जांच के लिए ईडी के समक्ष पेश होना चाहिए. केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी से छूट के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया.

कई बड़े नेता हो चुके हैं अरेस्ट

शराब नीति घोटाला मामले में ईडी अब तक आप के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है. जांच एजेंसी ने 26 फरवरी 2023 को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, अक्टूबर 2023 में संजय सिंह और 21 मार्च 2024 को अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया. इसके अलावा ईडी इस मामले में 2 पूर्व अधिकारी, 9 बिजनेसमैन और 4 बड़े नेताओं को पकड़ चुकी है.

Also Read