Bharat Express

गाय को तब तक लाठियां मारता रहा शख्स, जब तक वो बेदम होकर नहीं गिरी, वीडियो वायरल होने पर UP पुलिस ने लिया ये एक्‍शन

Cow Beaten to Death: उत्तर प्रदेश से रूह को कंपा देने वाली खबर है. एक वीडियो में एक शख्स गाय को बुरी तरह प्रताडि़त करता नजर आ रहा है. उसने गाय पर इतनी लाठियां बरसाईं कि वो बेदम हो गई. जानिए उसके बाद पुलिस ने क्‍या किया?

वीडियो ग्रैब (सोशल मीडिया)

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर बहुत-से लोग भड़क गए. वीडियो में एक शख्‍स एक लाठी के जरिए गाय को बुरी तरह मारते दिख रहा है. उसने लाठी से गाय पर इतने प्रहार किए कि उसे बेदम कर दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के वक्‍त कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन वे तमाशबीन बनकर देखते रहे. किसी ने उससे गाय को बचाने की कोशिश नहीं की.

यह वीडियो 56 सेकेंड का है, जिसमें शख्स की क्रूरता साफ देखी जा सकती है. वीडियो के वायरल होने पर कानपुर पुलिस ने उसके खिलाफ एक्‍शन लिया है, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, शख्‍स बहुत ज्‍यादा नशे में था. उसने शराब पी रखी थी. जिस वक्‍त वो गाय को लाठियां मार रहा था, तो नशे में खुद को संभाल नहीं पा रहा था. गाय को बेदम करने के बाद वो भी वहीं गिर गया था. इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था.

वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की गाय एक पेड़ से बंधी हुई है. उसे एक नीली टीशर्ट पहने हुए शख्‍स बेरहमी से लाठियां मार रहा है. इस मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उस शख्‍स को गिरफ्तार किया है.

जुलाई की घटना, एक्‍शन अब
वीडियो देखने के बाद कानपुर देहात पुलिस ने आरोपी को खोजा और फिर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया. पता चला है कि घटना जुलाई 2023 की है, हालांकि पुलिस के संज्ञान में यह मामला वीडियो के वायरल होने के बाद आया. यह घटना कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव की बताई जा रही है. गाय को क्रूरतापूर्वक निशाना बनाने वाले शख्‍स की पहचान सरपंच सिंह के तौर पर की गई है.

ये भी पढ़ें- Modi Surname Reactions: “लोकतंत्र को कुचलने वाले लोगों के गाल पर लगा है करारा चांटा”, राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले मामले पर बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read