चोरों ने पुलिस चौकी से चुराई दरोगा की पिस्टल
उत्तरप्रदेश में चोरी के नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं. ऐसा ही मामला कानपुर से सामने आया है. जहां चोरों ने पुलिस चौकी में ही सेंध लगा चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. दरअसल चोरों के हौसले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस चौकी में जब दरोगा जी सो रहे थे, तभी चोरों ने हाथ साफ कर दिए. और उनकी पिस्टल और कारतूस लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है. दरोगा को सस्पेंड कर चोरों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है.
चोरों ने दरोगा के बॉक्स में लगाई आग
चोरों ने पुलिस चौकी में चोरी तो की ही साथ ही एक दरोगा जी के बॉक्स में आग लगा दी. चोरों ने थाने में से दरोगा के बॉक्स को बाहर निकाला और उसमें आग लगा दी. पुलिस इस बात को समझ नहीं पा रही कि चोरों ने बक्से में रखे कपड़ों में आग क्यों लगा दी. लोग कई तरह के सवाल उठा रहे है. आखिर इस बक्से में ऐसा था क्या जो चोरों को बक्से में आग लगाने की जरूरत पड़ गई.
ये मामला पूरा कानपुर के विधनु इलाके में न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी का है. इसके चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे रात में अपनी चौकी में सो रहे थे. जबकि उनको अपने क्षेत्र में चोरों से सतर्क रहना चाहिए और उन पर नजर रखनी चाहिए. जबकि ऐसा नहीं था. दरोगा के सोते समय चोरों ने उनकी चौकी से पिस्टल और कारतूस की चोरी कर ली.
जब मामला सामने आया तो एसपी स्वरूप सिंह और आईजी मौके पर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने चौकी इंचार्ज(दरोगा) की जमकर क्लास लगाई. फिर मामले लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने कहना है कि उन्होंने मामले में 5 टीम बनाई है. चोरों ने दारोगा जी का बक्सा ले जाकर उनके कपड़ों में आग लगाई है. इस मामले की भी जांच की जा रही है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.