वीडियो ग्रैब
Kanpur: ‘गदर-एक प्रेम कथा’ के 22 साल के बाद एक बार फिर से सनी देओल की ‘गदर 2’ आने के बाद प्रशंसक इसे देखने के लिए सिनेमा हाल में उमड़ रहे हैं. वहीं फिल्म को लेकर जमकर लात-घूसे भी चल रहे हैं. ताजा खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आ रही है, यहां फिल्म देखने के दौरान सिनेमाघर के अंदर ही बवाल हो गया.
जूही थाना अंतर्गत स्थित साउथ एक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में दर्शक गदर-2 फिल्म देख रहे थे. इसी दौरान AC फेल हो गया. इस पर कुछ लोगों ने टिकट का पैसा वापस मांगा. इसी के बाद उन लोगों की मैनजर से कहासुनी हो गई और फिर विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और फिर जमकर गाली-गलौज और मारपीट हो गई. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने भी मारपीट जारी रही. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पुलिस मारपीट करने वालों को अलग कर रही है, लेकिन वे मारपीट करने में जुटे हुए हैं.
दर्शकों ने आरोप लगाया है कि मॉल में तैनात बाउंसरों ने उनको जमकर पीटा है. कइयों को इस घटना में चोट भी आई है. पुलिस के आने पर बाउंसर मौके से भाग निकले. वहीं अब पीड़ित ने बाउंसरों पर कार्रवाई की मांग की है और AC ना चलने की शिकायत भी की है. इसी के साथ कुछ दर्शकों ने बताया कि कई लोगों के पैसे भी थिएटर वालों ने वापस किए फिर धक्का मार कर बाहर निकाल दिया. इस पूरे मामले में जूही थाना इंचार्ज ने मीडिया को जानकारी दी कि दर्शकों की तरफ से देर रात तहरीर मिलने के बाद साउथ एक्स मॉल के स्टाफ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Gadar 2 4D AC Band ho Gaye Customer apne paise Mane la ga Mall wala mile kar maar Customer ko ! Kanpur, Uttar Pradeshpic.twitter.com/RW3flN4Ebd
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) August 17, 2023
बागपत में भी हो चुकी है मारपीट
बता दें कि दो दिन पहले ही इस फिल्म के दौरान बागपत जनपद के बड़ौत में भी मारपीट की खबर सामने आई थी. नगर के आई म्यूजिका मल्टीप्लेक्स में बॉलीवुड फिल्म गदर-2 के एक शो के दौरान दर्शकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस पूरे मामले को लेकर मल्टीप्लेक्स के मैनेजर सुधाकर ने बताया कि गदर-2 फिल्म के पहले ही दिन शनिवार को कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर फिल्म का शो देखने चले आए और अंदर हंगामा करने लगे थे. उधर, दूसरे दर्शकों ने पहले उन्हे शांत रहने को कहा, लेकिन जब वे नहीं माने तो मारपीट शुरू हो गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.