Bharat Express

Karnataka Elections 2023: किच्चा सुदीप ने जेपी नड्डा और सीएम बोम्मई के साथ किया रोड शो, नामांकन से पहले BJP का शक्ति प्रदर्शन

Karnataka Elections 2023: सीएम बोम्मई शिग्गांव से तीन बार विधायक रह चुके हैं और एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

Karnataka Elections

सीएम बोम्मई के समर्थन में किच्चा सुदीप ने किया रोड शो

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्छा सुदीप भी मौजूद रहे. इससे पहले दिन में बोम्मई ने नड्डा और सुदीप के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र शिग्गांव में एक विशाल रोड शो किया. नामांकन दाखिल करने से पहले बोम्मई ने मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की.

कुछ दिनों पहले ही एक्टर सुदीप ने मुख्यमंत्री बोम्मई को समर्थन देने की घोषणा की थी. 2008 से बोम्मई इस सीट का लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कित्तूर की पूर्व रियासत की रानी चेन्नम्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उन्होंने रोड शो किया.

इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बोम्मई आज जो नामांकन दाखिल कर रहे हैं वह सिर्फ विधायक पद के लिए नहीं है, ‘‘बल्कि यह एक ऐसा रास्ता है जो कर्नाटक को आगे बढ़ने की दिशा देगा. उन्होंने कहा, “आपके उत्साह को देखते हुए मुझे यकीन है कि आपने बोम्मई को अगले पांच साल के लिए विधानसभा में भेजने का फैसला किया है. मैं यहां सिर्फ आपसे बोम्मई के लिए वोट मांगने नहीं आया हूं, बल्कि कमल के निशान पर आपसे वोट मांगने आया हूं ताकि कर्नाटक में ‘विकास की गंगा’ निरंतर बहती रहे.’’

ये भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: अशोक गहलोत से बगावत पड़ी भारी, कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सचिन पायलट को किया बाहर

नड्डा ने कांग्रेस को घेरा

इस दौरान नड्डा ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो कर्नाटक को अपने एटीएम के रूप में इस्तेमाल करेगी और इस्लामिक राजनीतिक संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर लगे प्रतिबंध को भी वापस ले लेगी. वहीं सुदीप किच्छा ने भी जनता से बोम्मई का समर्थन करने की अपील की.

बता दें कि सीएम बोम्मई शिग्गांव से तीन बार विधायक रह चुके हैं और एक बार फिर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान बोम्मई ने कहा, ‘‘कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री अपना निर्वाचन क्षेत्र बदलकर दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे. मैं भागने वाला मुख्यमंत्री नहीं हूं. जो भी हो, मेरे बारे में मेरे लोग फैसला करें क्योंकि आप मेरे ‘मालिक’ हैं.’’ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read