Bharat Express

आप कहते हैं कांग्रेस ने 91 बार गाली दी, लेकिन ये नहीं बताया कि आपने कर्नाटक के लिए क्या किया- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Karnataka Elections 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका जवाब प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की एक चुनावी रैली में दिया था.

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Tumkur: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तुमकुरु में पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था. भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी.

तुमकुरु में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 3 सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है. कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा है मतलब जो भी ये काम करते हैं उसमें ये जनता से 40% कमीशन चोरी करते हैं.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री कर्नाटक आते हैं, लेकिन सिर्फ अपनी बात करते हैं. पीएम मोदी बताइए, आपने पिछले 3 साल में कर्नाटक के लिए क्या किया और राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए क्या करेंगे? ये चुनाव आपके बारे में नहीं, कर्नाटक के भविष्य के बारे में है.”

ये भी पढ़ें: मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था?- यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भड़के WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह

अजान की आवाज सुनकर राहुल गांधी ने रोका भाषण

कांग्रेस नेता ने कहा, “आप कहते हैं कांग्रेस ने आपको 91 बार गाली दी, लेकिन ये कभी नहीं कहते कि आपने कर्नाटक के लिए क्या किया?” वहीं राहुल गांधी ने तुमकुरु में जनसभा को संबोधित करने के दौरान अज़ान की आवाज सुनकर अपने भाषण को रोका. इसके बाद जब अजान पूरी हो गई तब उन्होंने अपना भाषण शुरू किया.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका जवाब प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की एक चुनावी रैली में दिया था. मल्लिकार्जुन खरगे की ‘जहरीला सांप’ वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस और उसके नेता अब तक 91 बार अलग-अलग तरह से उन्हें अपमानित कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि लोग उनकी गालियों का वोटों से जवाब देंगे और वे (कांग्रेस नेता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read