सर्जरी कर निकाला गया सांप का ट्यूमर
Karnataka: आज के बदलते दौर में जहां इंसान को इंसान की परवाह नहीं है, वहीं कर्नाटक के धारवाड़ शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि दुनिया में मानवता अभी जिंदा है.
आम आदमी जहां सांप को देखकर या तो दूर भागने लगता है या फिर सांप को खतरा मानकर उसे नुकसान पहुंचाता है, वहीं मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के धारवाड़ में न सिर्फ एक सांप को एक घर में फंसे होने पर सुरक्षित निकाला गया, बल्कि उसके कैंसर जैसी बीमारी के लिए ऑपरेशन भी किया गया.
सांप के घर में घुसे होने की मिली थी सूचना
जीवों से प्रेम करने वाले सोमशेखर चन्नाशेट्टी धारवाड़ में वन्यजीव कार्यकर्ता हैं. इलाके में जीवों से जुड़ी किसी भी तरह की सूचना उन्हें मिलती रहती है. वे बताते हैं कि एक घर में उन्हें सांप के घुसे होने को लेकर फोन द्वारा सूचना मिली थी.
इसके बाद वे तुरंत उस जगह पहुंच गए और उन्होंने वहां से एक जहरीले ट्रिंकेट सांप का रेस्क्यू किया. सांप को देखने पर पता चला कि उसके सिर में एक गांठ है. ऐसे में वह उसे लेकर वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अनिल कुमार पाटिल के पास गए.
डॉ अनिल कुमार कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सालय से जुड़े वरिष्ठ पशु चिकित्सक हैं. उनके द्वारा सांप की जांच करने पर उसके शरीर में मौजूद ट्यूमर का पता चला. इसके बाद सर्जरी के जरिए इसे हटाने का फैसला किया गया. डॉ. अनिल कुमार पाटिल ने सांप की सर्जरी करते हुए सफलता पूर्वक कैंसर के ट्यूमर को निकाला.
इसे भी पढ़ें: जब अमेरिका में अपनी मां को याद करते हुए रो पड़े थे प्रधानमंत्री मोदी, फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने दिया था दिलासा
खतरे भी बहुत थे जहरीले सांप की सर्जरी में
डॉ अनिल कुमार बताते हैं कि सांप बहुत ही संवेदनशील जीव होते हैं. इनका इलाज करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. ट्यूमर सांप के सिर और आंख के बीच था. लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय तक सर्जरी चली. बताया जा रहा है कि चिकित्सा की दृष्टि से भी यह बहुत ही चुनौती वाला ऑपरेशन था. क्योंकि ट्यूमर सांप के मस्तिष्क और आंख के काफी करीब था. ऐसे में उसके इन दोनों अंगों को भी खतरा हो सकता था.
सांप को अभी देखरेख की जरूरत
डॉ अनिल कुमार ने सर्जरी के बाद सोमशेखर चन्नाशेट्टी से सांप की देखरेख के लिए उसे अपने पास रखने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि सांप को अभी दो दिन और ड्रेसिंग की जरूरत है. इसके साथ ही अब इस बात को भी देखना होगा कि कहीं ट्यूमर फिर से न बढ़ने लगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.