Bharat Express

G20 प्रतिनिधियों की मेहमाननवाजी के लिए तैयार हैं डल झील के शिकारा

वहीं पर्यटन विभाग ने भी इस समिट को यादगार बनाने के लिए कई अहम इंतजाम किए हैं.

g20 summit

शिकारा

इस महीने होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर श्रीनगर शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जहां सड़कों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है, वहीं अन्य निर्माण कार्यों के अलावा पेंट, तेल और हुड लगाने का काम भी चल रहा है.

जहां कई विभागों ने अपनी तैयारियों और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है, वहीं पर्यटन विभाग ने भी इस समिट को यादगार बनाने के लिए कई अहम इंतजाम किए हैं. लोग खुश और आशान्वित दिख रहे हैं. इससे न केवल जम्मू-कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा बल्कि कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र को भी एक नया आयाम मिलेगा.

इस बीच जी-20 देशों के प्रतिनिधि शहर अफाक झील डल और गुलमर्ग भी जाएंगे, जिसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. डल झील को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. प्रतिनिधियों के दौरे के लिए 70 से अधिक शिकारों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.

शिकारों में रंगों और गलीचों के साथ-साथ रोशनी की व्यवस्था की जा रही है और शिकारे को आकर्षक बनाने के लिए अन्य सजावटी सामान भी लगाए जा रहे हैं, ताकि प्रतिनिधियों के डल लेक के दौरे को यादगार बनाया जाए.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read