Bharat Express

खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के Air India को धमकी देने को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने क्या कहा

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की यह नई धमकी ऐसे समय में आई है, जब भारत में कई एयरलाइनों को संभावित बम विस्फोटों के कई धमकी भरे कॉल मिले हैं.

S. Jaishankar

विदेश मंत्री एस. जयशंकर.

Air India Bomb Threat: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने सोमवार (21 अक्टूबर) को 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया (Air India) की उड़ानों में यात्रा न करने की चेतावनी लोगों को दी है. इंडिया टुडे के अनुसार, उसने कहा कि इन तारीखों के बीच एयर इंडिया की उड़ान पर हमला हो सकता है.

गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice -SFJ) का संस्थापक है. पन्नू के पास कनाडा और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता है. पिछले साल भी इसी समय पन्नू ने धमकी जारी की थी. पन्नू की यह नई धमकी ऐसे समय में आई है, जब भारत में कई एयरलाइनों को संभावित बम विस्फोटों के बारे में कई धमकी भरे कॉल मिले हैं, जो जांच के बाद फर्जी निकले. यह भी ऐसे समय में हुआ है, जब भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद चल रहा है, क्योंकि कनाडा ने भारत पर उसके देश में खालिस्तानी तत्वों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जिसमें एक अन्य आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भी शामिल है.

विदेश मंत्री ने क्या कहा

इस संबंध में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत सरकार को एयर इंडिया और उसके यात्रियों के खिलाफ किसी विशेष खतरे की “जानकारी नहीं” है. जयशंकर ने कहा, “मुझे आज किसी विशेष खतरे की जानकारी नहीं है… लेकिन हमने अतीत में अपनी एयरलाइंस, अपनी संसद, अपने राजनयिकों और उच्चायोगों और अपने नेताओं को खतरे में देखा है. और यह सब चिंता का विषय है.”

पिछले साल भी दी थी धमकी

नवंबर 2023 में पन्नू ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदल दिया जाएगा और 19 नवंबर को यह बंद रहेगा, लोगों को उस दिन एयर इंडिया से उड़ान भरने से बचने की चेतावनी दी थी.

NIA ने उस पर आपराधिक साजिश रचने, धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत विभिन्न अपराधों में केस दर्ज किया है. पिछले साल दिसंबर में पन्नू ने कथित तौर पर उनकी हत्या की साजिश नाकाम होने की रिपोर्ट के बाद 13 दिसंबर को या उससे पहले संसद पर हमला करने की धमकी दी थी.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read