मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू
भारत-कनाडा के बीच शुरू हुए विवाद बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप कनाडा ने भारत की खुफिया एजेंसी पर लगाया है. जिसको भारत ने बेबुनियादी और राजनीति से प्रेरित बयान करार दिया है. अब इसी कड़ी में खालिस्तानी मुद्दे को हवा देने वाला मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि आतंकवादी कौन है. मैंने कब आतंकवाद को बढ़ावा दिया, मुझे किसी एक घटना के बारे में बताओ जिसमें मेरा हाथ हो.
मैंने कभी आतंकवाद को बढ़ावा नहीं दिया- पन्नू
भारत में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी होने को लेकर जब पन्नू से सवाल किया गया तो उसने कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि मैंने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है या फिर आतंक फैलाया है. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि हम भगत सिंह को अपना आदर्श नहीं मानते हैं, भारत वाले मानते हैं. एनआईए ने मेरे ऊपर इनाम रखा है. इसके अलावा पन्नू ने ये भी दावा किया है कि उसका पाकिस्तान और ISI से कोई संबंध नहीं है. कभी पाकिस्तान नहीं गया. ये सब सिर्फ मीडिया ने फैलाया है.
यह भी पढ़ें- Sanatan Dharma Row: Stalin ने तमिलनाडु में फिर उगला जहर, कहा- ‘सनातन धर्म का खात्मा हो जाएगा तो ही…’
पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं- पन्नू
पन्नू से जब सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई खालिस्तानी आंदोलन चलाती है? इस सवाल का जवाब देते हुए गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि उसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है. इसके साथ ही कहा कि वो कभी पाकिस्तान नहीं गया है. वहीं एक्सीडेंट की खबर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ये सब सिर्फ मीडिया ने फैलाया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.