केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
karnataka assembly election 2023: कर्नाटक में ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं वैसे वैसे राज्य में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ते जा रही है. वहीं आए दिन विभिन्न पार्टियों के नेताओं के कोई न कोई ऐसे बयान भी आ रहे हैं, जिनसे सियासी पारा बढ़ता हुआ दिख रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, वहीं बीजेपी नेता उनके इस बयान के बाद से ही इसे प्रधानमंत्री का अपमान बता उनकी आलोचना कर रहे हैं. आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक बयान में पीएम मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से कर दी. वहीं अब खरगे के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निशाना साधा है. कर्नाटक में एक चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह नें खड़गे के इस बयान को लेकर बड़ी बात कही है.
कांग्रेस वालों की मति मारी गई है
कर्नाटक में एक चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी पर कांग्रेस के दिए बयानों को लेकर हमलावार दिखे. अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, “जिस PM मोदी का सम्मान पूरी दुनिया इतना करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विषैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं. कांग्रेस वालों की मति मारी गई है. वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा.”
इसे भी पढे़ें: राष्ट्र निर्माण के लिए सतत भूख और सतत चेतना के साथ कैरेक्टर और क्रेडिबिलिटी भी जरूरी- बोले भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय
नीचे भाजपा सरकार, ऊपर भाजपा सरकार
कर्नाटक में सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि.”कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाइए. नीचे भाजपा सरकार, ऊपर भाजपा सरकार डबल इंजन की मोदी सरकार कर्नाटक को आगे बढ़ाएगी. अगर कांग्रेस आ गई तो कर्नाटक को फिर से रिवर्स गियर में डाल देगी.”
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.