Bharat Express

Kudhni Bypolls: बीजेपी ने कुढ़नी में दी नीतीश कुमार की पार्टी को मात, एनडीए से अलग होने के बाद पहली भिड़त में JDU चित

Kudhni Bypolls: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कुढ़नी में जमकर चुनाव प्रचार किया था. अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर उन्होनें जनता से भावुक अपील भी की थी.

Nitish Kumar and Tejaswi Yadav

नीतीश और तेजस्वी (फोटो-सोशल मीडिया)

Kudhni Bypolls: नीतीश कुमार और भाजपा का साथ छूटने के बाद होने वाले कुढ़नी उपचुनाव में दोनों ही पार्टियों की साख दाव पर लगी थी. लगभग कांटे की चली इस टक्कर में परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया. नीतीश कुमार ने इस सीट पर जमकर प्रचार किया था लेकिन यहां बीजेपी ने सीट अपनी झोली में डाल ली.

बीजेपी प्रत्याशी ने इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए जनता दल (यू) के उम्मीदवार को 3632 मतों के अंतर से हराया है. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर केदार प्रसाद गुप्ता तो जेडीयू की तरफ से मनोज कुशवाहा उम्मीदवार थे. केदार प्रसाद गुप्ता को जहां 76648 वोट मिले. वहीं मनोज कुशवाहा को 73016 वोट. इससे पहले गोपालगंज और मोकामा में भी उपचुनाव हुए थे. इन दोनों सीटों पर बीजेपी का मुकाबला आरजेडी से था.

इसे भी पढ़ें: Gujarat Elections Results: जनता के बीच फूट-फूटकर रोने वाले ओवैसी की पार्टी का नहीं खुला खाता, मिले NOTA से भी कम वोट

माना जा रहा था कि इस सीट से भूमिहार वोटरों के वोट बंटने से बीजेपी को घाटा हो सकता है. बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया और निषाद नेता मुकेश साहनी ने कुढ़नी सीट से भूमिहार जाति के नीलाभ कुमार को टिकट दिया था. लेकिन नीलाभ को मात्र 9988 वोट ही मिले. असदुद्दीन ओवैसी भी कुढ़नी में अपना असर नहीं छोड़ पाए.

ओवैसी की पार्टी से चुनावी समर में उतरी गुलाम मुर्तजा को केवल 3202 वोटों से संतोष करना पड़ा. बिहार विधानसभा में अब बीजेपी के विधायकों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. आरजेडी अब केवल भाजपा से एक सीट आगे है.

तेजस्वी यादव का प्रचार भी काम न आया

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कुढ़नी में जमकर चुनाव प्रचार किया था. अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर उन्होनें जनता से भावुक अपील भी की थी. लेकिन ये दाव भी काम न आया. बिहार में भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने उनकी पार्टी की इस हार पर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. सुशील सुशील मोदी ने नीतीश से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है.

Bharat Express Live

Also Read