बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव.
Land for Jobs Scam: बिहार में एनडीए सरकार बनने के अगले ही दिन तेजस्वी यादव को ईडी ने पूछताछ का नोटिस दिया है. उन्हें यह नोटिस लैंड फाॅर जाॅब मामले में दिया है. बता दें कि ईडी ने 19 जनवरी को नोटिस भेज तेजस्वी यादव को 29 जनवरी और लालू यादव को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे.
11 अप्रैल को आखिरी बार ईडी के सामने हुए थे पेश
इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ईडी ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे दोनों ही बार नहीं गए. जानकारी के अनुसार रविवार शाम तक तेजस्वी पटना में ही थे ऐसे में उनका जाना मुश्किल ही लग रहा है. बता दें कि तेजस्वी को पहले भी समन जारी हो चुके हैं. जब वे ईडी के समक्ष पेश हुए तो उन्होंने कहा था कि हम तो पहले भी जाते रहे हैं.
पिछले 2 समन में पूछताछ के लिए नहीं गए
तेजस्वी यादव ने कहा कि एजेंसी वालों की गलती नहीं है. उन पर तो प्रेशर है. बता दें कि ईडी तेजस्वी से 11 अप्रैल 2023 को इस मामले में 8 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि इस मामले में ईडी ने पहले लालू यादव के करीबी अमित कात्याल को पकड़ा था. उससे मिली जानकारी के बाद लैंड फाॅर जाॅब्स मामले में ईडी ने लालू-तेजस्वी को समन जारी किया था.
जानें क्या है लैंड फाॅर जाॅब्स मामला
बता दें कि लैंड फाॅर जाॅब्स मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहने हुए का है. जब रेलवे के विभिन्न मंडलों के पदों पर गु्रप डी की भर्ती निकली थी। इस दौरान लालू यादव ने नियुक्ति पाने वाले युवकों के परिजनों से लाखों की जमीन कौड़ियों के दाम खरीदी थी. जानकारी के अनुसार मामला 2004 से 2009 के बीच का है.मामले का खुलासा होने के बाद सबसे पहले सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.