Bharat Express

‘जहां थे वहीं आ गए, अब कहीं नहीं जाऊंगा’, 9वीं बार CM बनने के बाद बोले नीतीश कुमार- PM मोदी को दिल से धन्‍यवाद

Nitish kumar Latest news: नीतीश कुमार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. जानिए क्‍या कुछ बोले-

Nitish kumar PM Modi

सीएम नीतीश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Nitish kumar Bihar New Govt: बिहार में नीतीश कुमार ने आज शाम को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनकी पार्टी जदयू का लालू यादव की पार्टी राजद के साथ गठबंधन था, जिससे अलग होकर नीतीश ने सुबह ही मुख्यमंत्री पद से इस्‍तीफा दिया था. उसके बाद भाजपा के सहयोग से फिर सरकार बना ली.

नीतीश कुमार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.

unnamed

नीतीश ने 28 जनवरी की देर शाम 8 बजे से पहले ट्वीट किया- “मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं. और, उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार में NDA गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में NDA गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी.”

यह भी पढिए- नीतीश कुमार 9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिलाई शपथ, राजभवन में लगे मोदी-मोदी के नारे

nitish-kumar

“जहां थे वहीं फिर आ गए हैं”- जदयू सुप्रीमो

नीतीश ने कहा कि हमारी नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा. साथ ही उन्‍होंने कहा कि अब कहीं जाने का कोई सवाल नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “भाइयो-बहनों… हम जहां थे वहीं फिर आ गए हैं और अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं उठता.”

8 मंत्रियों ने शपथ ली, तीनों पार्टी और निर्दलीय साथ

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- आज हमारी सरकार में 8 मंत्रियों ने शपथ ली है. तीनों पार्टियों और निर्दलीय को साथ लाए हैं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनाए हैं. इसके बाद कैबिनेट का विस्तार भी जल्द होगा.

कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी एनडीए सरकार- पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने नई सरकार बनने पर जदयू प्रमुख नीतीश कुमार और बिहार भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष को बधाइयां दी थीं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- “बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.”

यह भी पढिए- ‘जो अपने गठबंधन के दलों संग न्याय नहीं कर पाए.. ये बिखराव तो होना ही था’, नीतीश-लालू में तल्‍खी; राहुल गांधी पर मोदी सरकार के मंत्री ने ली चुटकी, जानें क्‍या कुछ बोले

Bharat Express Live

Also Read

Latest