Bharat Express

Prayagraj News: लारेब हाशमी ने किया था लोन वुल्फ अटैक, आतंकियों को दी जाती है ये ट्रेनिंग, ATS ने किया बड़ा खुलासा

Prayagraj News:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सिटी बस कंडक्टर पर हमला करने वाले आरोपी लारेब हाशमी से ATS लगातार पूछताछ कर रही है. जिसको लेकर एटीएस की टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Lareb Hashmi

लारेब हाशमी ने किया था लोन वुल्फ हमला

Prayagraj News:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सिटी बस कंडक्टर पर हमला करने वाले आरोपी लारेब हाशमी से ATS लगातार पूछताछ कर रही है. जिसको लेकर एटीएस की टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एटीएस ने बताया कि लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर लोन वुल्फ हमला किया था. सूत्रों के अनुसार, लोन वुल्फ अटैक की ट्रेनिंग आतंकी संगठन प्रशिक्षण के दौरान आतंकियों को देते हैं. जिसमें हमलावर भीड़-भाड़ वाले इलाके में अकेले घुसकर हमला कर देता है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या लारेब हाशमी को आतंकी ट्रेनिंग दी गई है या फिर उसने खुद से इसको सीखा है. इन दोनों पहलुओं की जांच एटीएस कर रही है.

लारेब ने किया था वुल्फ हमला

सूत्रों का ये भी कहना है कि अब पूरी तरह से ये स्पष्ट हो चुका है कि सिटी बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर हमला पुराने टिकट विवाद को लेकर नहीं किया गया है, बल्कि लारेब हाशमी कट्टरपंथ और जेहाद के रास्ते पर चल रहा था. उसी के तहत उसने इस तरह का लोन वुल्फ हमला किया.

“पाकिस्तान के मौलवियों, कट्टरपंथियों की तकरीरें सुनता था”

लारेब हाशमी की गूगल और यूट्यूब सर्च हिस्ट्री से भी पता चलता है कि वो पाकिस्तान के मौलवियों, कट्टरपंथियों की तकरीरें सुनता था. जेहाद से जुड़े लेख पढ़ने के अलावा तालिबान से जुड़े नरसंहार के वीडियो देखता था. एटीएस लारेब की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के अलावा ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं इसके तार उदयपुर में हुई कन्हैयाल हत्या से या फिर किसी आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें- Bengaluru News: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगा CTX सेवा का ट्रायल, जांच के लिए बैग से नहीं निकालने पड़ेंगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

लारेब हाशमी ने पुलिस पूछताछ में इस बात का भी खुलासा किया है कि वो माफिया अतीक अहमद का फैन है. उसी की तरह दबंग और अमीर आदमी बनना चाहता है, जिससे उसका भी नाम दुनिया में फैले. यही वजह है कि लारेब सिर प र सफेद साफा बांधता था.

बस कंडक्टर पर किया था चापड़ से हमला

पुलिस के अनुसार लारेब हाशमी बीटेक का छात्र है. लारेब हाशमी ने बीते दिनों इलेक्ट्रिक सिटी बस कंडक्टर हरिकेश पर चापड़ से हमला बोल कर उसे घायल कर दिया था. हमला करने के बाद लारेब ने जेहादी जिंदा है और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए थे. इसका वीडियो भी उसने बनाया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था. वीजियो वायरल होने के बाद कई एजेंसियों ने जांच शुरू की है. डीसीपी यमुना नगर अभिनव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि लारेब हाशमी यूट्यूब पर कट्टरपंथियों की तकरीरें सुनता था. उसके घर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read