Bharat Express

नरेंद्र मोदी को भाई मानती थीं लता मंगेशकर, खत के साथ भेजी थीं अनमोल धरोहर; PM ने उन्हें जयंती पर ऐसे किया याद

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अपना भाई मानती थीं. 6 फरवरी 2022 में उनकी मृत्यु के बाद नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर एक ब्लॉग के जरिए लता मंगेशकर के साथ अपनी यादें साझा की थीं.

Lata Mangeshkar and PM Modi

लता मंगेशकर और पीएम मोदी.

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: आज भारत की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की जयंती है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें ‘स्वर कोकिला’ कहा था. वहीं, मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता अपना ‘भाई’ मानती थीं. उन्होंने अपने खत के साथ उनके लिए अनमोल ‘धरोहर’ भेजी थीं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी जयंती के मौके पर याद किया.

पीएम मोदी ने X.com पर कहा, “मैं आज लता दीदी को याद कर रहा हूं. वे अपने भावपूर्ण गीतों के कारण हमेशा लोगों के दिलों और दिमाग में जीवित रहेंगी. लता दीदी और मेरे बीच एक विशेष बंधन था. मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है.”

पीएम मोदी का मिला जब लता का आशीर्वाद

भारत रत्न लता मंगेशकर प्रधानमंत्री के विजन से बहुत प्रभावित थीं. कई मौकों पर लता दीदी पीएम मोदी के साथ भी दिखी थीं. देश की इन दो महान शख्सियतों के बीच सम्मान और लगाव का गहरा रिश्ता था. इसकी बानगी है वो खत जो एक्स हैंडल ‘मोदी आर्काइव’ ने उनकी जयंती 28 सितंबर पर साझा किया है.

इस पोस्ट में लिखा गया है कि भारत रत्न लता मंगेशकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हमेशा से ही गहरा स्नेह और आपसी सम्मान का रिश्ता रहा है. उनके इस प्यारे रिश्ते का एक खूबसूरत उदाहरण यहां दिया गया है. इसके साथ ही लता मंगेशकर का हस्त लिखित खत चस्पा किया गया है.

‘मोदी भाई’ के लिए चिट्ठी में लिखी थीं ये बातें

हिंदी में लिखी चिट्ठी है. इसके साथ एक खास सीडी का भी जिक्र है! लिखा है- आदरणीय श्री, नरेन्द्र मोदीजी सस्नेह नमस्कार. आशीवाद के रूप में आप हमेशा मेरे साथ रहते हैं, इसके लिए धन्यवाद. मुझे मेरी बहुत पुरानी सीडी मिली जिसमें देश भक्ति के गीत हैं. आपकी सेवा में भेज रही हूं. आशा है आपको पसंद आएगी. आपकी नम्र, लता मंगेशकर (उनके हस्ताक्षर हैं).

लता जी मुझे गुजराती पकवान खिलाती थीं: PM

पीएम नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अपना भाई मानती थीं. 6 फरवरी 2022 में उनकी मृत्यु के बाद नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर एक ब्लॉग के जरिए लता मंगेशकर के साथ अपनी यादें साझा की थीं. कहा था कि उन्होंने अपने गीत से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है. उनका जाना संगीत के एक युग की समाप्ति है. लता दी मुझे भाई मानती थीं.

लता मंगेशकर प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर कभी भी शुभकामनाएं देना भूलती नहीं थीं. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी को हर वर्ष रक्षा बंधन पर राखी भी भेजती थीं. पीएम मोदी ने बताया था कि जब भी वो उनसे मिलते थे, तो अपने यहां गुजराती पकवान खिलाती थीं.

  • भारत एक्सप्रेस

Also Read