Bharat Express

CWC Meeting: “सनातन विवाद में अनर्गल बयानबाजी से बचें नेता” कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल और दिग्विजय की नसीहत

हैदराबाद में शनिवार (16 सितंबर) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.

CWC की बैठक में कांग्रेस नेताओं को नसीहत

हैदराबाद में शनिवार (16 सितंबर) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में सनातन धर्म पर देशभर में चल रहे विवाद को लेकर भी चर्चा हुई. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नेताओं को इस मुद्दे पर अनर्गल बयानबाजी करने से मना किया.

सनातन धर्म के विवाद में न पड़ें नेता- राहुल गांधी

बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सनातन धर्म के विवाद में फंसने से बचना होगा. इस विवाद में न पड़कर गरीबों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें. क्योंकि पार्टी के लिए वे लोग पारंपरिक वोटबैंक रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी हमेशा से गरीबों के मुद्दों को उठाती रही है. इसलिए आगे भी बेवजह के विवाद में न पड़कर उनसे जुड़े मुद्दों को उठाया जाना चाहिए.

बीजेपी के एजेंडे में शामिल होने से बचें- दिग्विजय

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने बैठक में कहा कि सनातन धर्म पर हो रही बयानबाजी से नेता खुद को दूर रखें. बीजेपी इस मुद्दे को तूल दे रही हैं क्योंकि ये उनके एजेंडे में शामिल है. इसलिए उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं बनना है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नेताओं को सनातन धर्म के विवाद में न पड़ने की बात कही.

ये भी पढ़ें- Sanatan Dharma: ‘सनातन का ना आदि है ना अंत, दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती’- बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सनातन मुद्दे पर चर्चा से इनकार

बैठक के बाद जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम से पूछा गया कि क्या सनातन धर्म के मुद्दे पर बैठक में चर्चा हुई है तो उन्होंने साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. सनातन धर्म के मुद्दे पर बैठक में कोई भी चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा कि ” मैं डीएमके की तरफ से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन डीएमके ने खुद कहा है कि वह किसी भी धर्म के विरोध में नहीं हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read