Bharat Express

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पीएम मोदी-शाह समेत 120 उम्मीदवारों पर लग सकती हैं मुहर

BJP Central Election Committee Meeting Today: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली स्थित मुख्यालय पर होगी. जिसमें 23 राज्यों के 120 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो सकते हैं.

BJP Central Election Committee Meeting Today

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज.

Lok Sabha Election 2024 BJP Central Election Committee Meeting Today: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार 29 फरवरी को होगी. बैठक में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ समेत चुनाव कमेटी के सभी सदस्य शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो बैठक में पार्टी की ओर से 100 से 120 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं. इसके अलावा पार्टी 2019 और 2014 की हारी हुई सीटों पर भी मंथन कर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है. ताकि यहां पार्टी के उम्मीदवारों को तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके.

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा इस बार 33 प्रतिशत महिलाओं को टिकट दे सकती है. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूरा रोडमैप भी तय कर लिया है. इससे पहले बुधवार 28 फरवरी को पार्टी मुख्यालय पर कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में 23 राज्यों की सीटों पर संभावित प्रत्याशियों की सूची रखी गई थी. बता दें कि 2019 में भाजपा ने 53 महिलाओं प्रत्याशी बनाया था.

ये भी पढ़ेंः MP के डिडोंरी में पिकअप वाहन पलटने से 14 की मौत, सीएम ने 4-4 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान

इन राज्यों की सीटों पर हुई चर्चा

कोर कमेटी की बैठक में यूपी, गुजरात, त्रिपुरा, राजस्थान, एमपी और उत्तराखंड के नामों पर काफी देर तक मंथन चला. पार्टी इस बार धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद यादव, मनसुख मांडविया, राजीव चंद्रशेखर, पुरूषोत्तम रूपाला जैसे मंत्रियों को राज्यसभा की बजाय लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पार्टी दक्षिण में कर्नाटक से उम्मीदवार बना सकती है. सूत्रों की मानें तो पार्टी भूपेंद्र यादव को हरियाणा के महेंद्रगढ़ सीट से, धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा से, मनसुख मंडाविया और पुरूषोत्तम रूपाला को गुजरात से चुनाव मैदान में उतार सकती है.

दिल्ली के मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है पार्टी

वहीं दिल्ली भाजपा ने दिल्ली की सात सीटों के लिए 25-30 प्रत्याशियों की सूची सौंपी है. सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बांसुरी स्वराज के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पार्टी मौजूदा 3-4 सांसदों के टिकट काट सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार, HC की फटकार के बाद पुलिस ने सरबेरिया से पकड़ा

Bharat Express Live

Also Read